भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने हाल में ही भारतीय किसान यूनियन के कुछ सदस्यों की गिरफ्तारी के विरोध में मुजफ्फरनगर में धरना शुरू किया था। उसके बाद मेरठ पहुंचे टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बुलडोजर ठीक जगह चलना चाहिए नहीं तो..।

मेरठ पहुंचे टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां पर हम ऐसे ही देखने आए थे क्योंकि यह हमारा पुराना धरना चल रहा है। यहां पर देखने आए थे कि क्या – क्या है? उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार का जिक्र कर कहा कि यूपी में अब नई सरकार बनी है तो शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल पर काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा के हर गांव में स्टेडियम बनाए गए हैं, उसी तरह यूपी की बंजर जमीन पर स्टेडियम बनाया जाए।

टिकैत ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब बुलडोजर चल ही रहा है तो ठीक जगह चल जाए। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जमीन पर कब्जा किया है, उन्हें बुलडोजर से मुक्त कराया जाए। बिजली बिल के मुद्दे पर राकेश टिकैत का कहना है कि हरियाणा की तरह यहां भी बिजली बिल कम किया जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के डिजिटल इंडिया (Digital India) की बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ने का भुगतान भी डिजिटल होना चाहिए। टिकैत ने गेहूं के दाम को लेकर कहा कि इंटरनैशनल मार्केट में गेहूं की कमी है तो किसान कम रेट में अपने गेहूं न बेचे। टिकैत ने मुस्कुराते हुए कहा कि प्रेस वाले लोगों को भी सरकार की ओर से आजादी मिले, उनका गला न घोंटा जाए। एमएलसी चुनाव (MLC Election) पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि कोई भी किसी भी पार्टी से लड़े लेकिन जाना तो उसे बीजेपी में ही है।

महंगाई पर टिकैत ने कहा कि यह सरकार के हाथों में है, चुनाव के दौरान यह पता चल गया कि सरकार महंगाई बढ़ा और घटा सकती है। उन्होंने स्टेडियम को लेकर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि माफियाओं के पास से जमीन लेकर सरकार को लड़कियों के लिए बनाने चाहिए।