सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन स्थल के पास से एक व्यक्ति की बैरिकेड से लटकी हुई लाश मिली थी। इस विषय पर एक न्यूज़ चैनल से बात कर रहे राकेश टिकैत ने पत्रकार के एक सवाल पर कहा कि आप सरकार से मिले हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि न्यूज़ चैनल के एंकर बीजेपी के प्रवक्ता बन गए हैं।
एबीपी न्यूज़ पर राकेश टिकैत से पत्रकार ने पूछा कि आप इधर से उधर करते नजर आ रहे हैं। एक तरफ आपने अजय मिश्रा टेनी का फ्रंट खोल रखा है और दूसरी तरफ चुनाव को लेकर भी बोलते नजर आ रहे हैं? इसके जवाब में राकेश टिकैत ने कहा, कोई कत्ल कर दे और उसका प्रिंट भी न खोलें। देश में बोलने की आजादी नहीं रह गई है क्या?
पत्रकार ने उनसे कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा तो होने वाला नहीं है। इस पर टिकैत ने पूछा, आपको कैसे पता किसी का नहीं होने वाला है? आप सरकार से मिले हुए हैं। आपकी बात से पता चल रहा है कि प्रेस के लोगों को ज्यादा जानकारी है। यह बात तो देश का प्रधानमंत्री भी नहीं कह रहा है कि इस्तीफा नहीं होगा। मैं इसलिए यह बात बार-बार कह रहा हूं कि चैनल के एंकर बीजेपी के प्रवक्ता बन गए हैं।
टिकैत ने पूछा, आपको क्या सरकार ने विश्वसनीय रिपोर्ट दे दी है कि आप यह बात बोलो कि मंत्री का इस्तीफा नहीं होगा। पत्रकार द्वारा जब उनसे पूछा गया, आप पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि आप विपक्ष के टूल बन गए हैं? इस सवाल पर टिकैत ने कहा कि हम किसी भी राजनैतिक पार्टी से मुलाकात नहीं करते हैं। उनसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर पूछा गया कि वह मुजफ्फरनगर जा रहे हैं?
टिकैत ने कहा, अगर वह जा रहे हैं तो उन्हें जाने दीजिए। क्या मुजफ्फरनगर में जाने से किसी को रोक लगाई गई है। जब उनसे मायावती, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी को लेकर पूछा गया कि आप इन तीनों में से सबसे बेहतर किसको मानते हो? इस सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा कि मैं यह क्यों बताऊं कि सबसे बेहतर कौन है। आप इस तरह के सवाल कर रहे हैं मुझे लगता है कि सरकार ने आपको पर्चा लेकर भेजा है।
| ReplyForward |
