भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत को लेकर कहा कि सरकारों ने वादाखिलाफी की है। इसकी सजा उन्हें जनता देगी। इसी विषय को लेकर टिकैत ने एक न्यूज चैनल से बात की। जिसमें उनसे टेनी के बेटे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां कातिलों का बादशाह रहेगा वहीं हम भी रहेंगे।
टिकैत ने ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि आप आज लखीमपुर खीरी क्यों आए हैं? टिकैत ने जवाब में कहा कि जनता के बीच अपनी बात कहने आए हैं। जो शहीद का परिवार है। उसका हौसला बढ़ाने के लिए आए हुए हैं।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ देश में जो कातिल है, उसका मुकाबला तो करना पड़ेगा। कातिलों के बादशाह इसी शहर में रहते हैं तो हमें भी रहना यहीं पड़ेगा।’ टेनी से लोगों के बीच खौफ़ भी है? इस सवाल पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने उन्हें गुंडा बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों से तो डर होता ही है। जो खतरनाक आदमी हो उसे 11 हाथ दूर चलना चाहिए।
किसानों की ओर से रह गई है कोई कमी? : टिकैत से इस मामले को लेकर पूछा गया कि क्या किसानों से कोई कमी रह गई। राकेश टिकैत ने इस पर भी विफरते हुए कहा कि हां हमारे नाम पर कमी लिखो। किसानों के परिवार के लोग शहीद हुए और किसानों के नाम पर ही कमियां बताई जा रही हैं। यह तो हिंदुस्तान है और इसी की खिलाफत होगी। उन्होंने यूपी चुनाव के विषय पर कहा कि यहां पर हिंदू – मुसलमान मुद्दा बनाया जा रहा है लेकिन जनता मान नहीं रही है।
लोगों की प्रतिक्रिया : बलवंत नाम के एक यूजर ने लिखा कि यूपी चुनाव पर इतनी टीका टिप्पणी करने वाले राकेश टिकैत को पूर्वांचल से चुनाव लड़ लेना चाहिए। जनता इनकी जमानत जब्त कर देगी। प्रदीप नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – जब समाजवादी पार्टी का समर्थन ही करना है तो खुलकर क्यों नहीं आ जाते हो? अमित नाम के एक यूजर लिखते हैं कि क्या टिकैत को न्यायालय पर भरोसा नहीं है।