उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अक्सर ही टिप्पणी करते रहते हैं। एक समाचार चैनल के रिपोर्टर ने यूपी चुनाव को लेकर उनसे सवाल किया कि इस इलेक्शन में किसानों की क्या भूमिका होगी? किसान नेता ने इस सवाल के जवाब में स्कूल और सरकार का जिक्र करने लगे।
न्यूज़ 24 समाचार चैनल के एक रिपोर्टर ने टिकैत से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूछा, ‘ इस बार यूपी के चुनाव में किसानों की क्या भूमिका होगी?’ इसके जवाब में टिकैत ने कहा कि किसान 13 महीने दिल्ली में आंदोलन करके आए हैं। किसानों की भूमिका के बारे में इनको पता है। 13 महीने इनको सरकार मिली नहीं.. ये सरकार की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल हिंदू- मुसलमान (Hindu – Muslim) और जिन्ना पर अटक गई।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आज भी बच्चों के स्कूल बंद हैं जबकि नेताओं की रैलियों में जमकर भीड़ उमड़ रही है। जनता को यह समझ लेना चाहिए कि देश को अनपढ़ बनाया जा रहा है।
हिजाब को लेकर कही यह बात : टिकैत से रिपोर्टर ने पूछा कि कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है? इस पर आपकी प्रतिक्रिया क्या है? टिकैत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हिजाब पर नहीं हिसाब पर बात हो। बैंक के घोटालों पर बात होनी चाहिए। हिजाब का मुद्दा खत्म हो गया है। गुजरात से जो लोग पैसे लेकर भाग गए हैं, उनका हिसाब होना चाहिए। इस तरह की सरकार आ गई है, जिसने देश को लूट लिया है।
टिकैत के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट : किसान नेता द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है। चुनमुन झा नाम के एक यूजर लिखते हैं कि घबराहट की कोई बात नहीं है। होली के बाद सारे हिसाब किए जाएंगे। सूरज नाम के एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया टिकैत साहब अच्छे से जानते हैं, किससे कैसे निपटा जाएगा। अनुभव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि हमेशा राजनीति की बात करने वाले कहते हैं कि हमारा राजनीति से कोई मतलब नहीं है।