यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में कहा कि विधानसभा चुनाव में किसान विरोधी बीजेपी को सजा देना होगा। एक समाचार चैनल ने इन्हीं तमाम विषयों को लेकर राकेश टिकैत से बात की। जिसमें उनसे पूछा कि क्या अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को समर्थन देंगे? इसका उन्होंने जवाब दिया।
यूपी तक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान टिकैत ने कहा कि हमने गांव के लोगों से केवल इतना कहा है कि सरकार से आप लोग सवाल पूछिए। रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि किस तरह के सवाल सरकार से किए जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘ जिसके खेत में आवारा पशुओं ने सब कुछ खराब कर दिया है, वह उसको लेकर सवाल पूछेगा। जिसका बच्चा स्कूल नहीं गया और मोबाइल से भी पढ़ाई नहीं कर पाया। वह उसको लेकर सवाल पूछेगा।’
दोबारा ‘मिशन यूपी’ करने की जरूरत क्यों? : इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम तो पूरे देश में जा रहे हैं। हम राजस्थान भी जाते हैं, किसी जगह अगर किसान की जमीन नीलाम हुई तो हम वहां भी गए। हम हिमाचल के किसानों की भी बात कर रहे हैं।हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टिकैत ने कहा कि यूपी में चुनाव है इसलिए लोग इसकी बात कर रहे हैं।
टिकैत से सवाल पूछा गया कि संयुक्त किसान मोर्चा बीजेपी को सजा देने की बात कर रहा है। इसका क्या मतलब है? राकेश टिकैत ने कहा, ‘ सब कुछ सरकार के हाथ में है तो उनसे ही सवाल करने की बात की जा रही है।’ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भी सजा देने की अपील करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम तो केवल सरकार से सवाल करेंगे, जनता उनको जवाब देगी।
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को देंगे समर्थन? : राकेश टिकैत ने इस सवाल पर कहा कि हम किसी को भी समर्थन देने वाले नहीं हैं। अब केवल अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि राकेश टिकैत लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह बीजेपी को वोट ना दें। इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि वह किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं कर रहे हैं।