भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह है जो देश को खोखला करने का काम करता है। सत्ता भले ही किसी की हो, लेकिन सिस्टम में बैठे लोग लूट खसोट मचाए हुए हैं और इस देश की जनता का खून चूस रहे हैं। शहरों में रहने वाले लोग भले ही आज तमाम सुख सुविधाओं के बीच हैं, लेकिन दूर-दराज के गांव-देहात वाले इलाके आज भी मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी और सड़क के लिए तरसते हैं और जब उन्हें यह सुविधाएं मिलती भी हैं तो उसमें घपला कर दिया जाता है और आखिर में त्रस्त जनता ही होती है। इसका ताजा उदाहरण राजस्थान के बालोतरा जिले से सामने आया है, जहां रात के अंधेरे में बनाई गई सड़क सुबह होते ही हाथ से उखड़ने लगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आजादी के बाद पहली बार बनी थी रोड
दरअसल, जिले की चांदेसरा ग्राम पंचायत से लेकर सोमेसरा के बीच 2 किलोमीटर के रास्ते पर सड़क का निर्माण आजादी के बाद पहली बार हुआ। 30 नवंबर 2025 की रात को यहां सड़क डाली गई, लेकिन सुबह होते ही जैसे आसपास के गांव के कुछ लोग सड़क को देखने पहुंचे तो उन्हें अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी का पता चला। दरअसल, यह रोड सुबह होते ही हाथ से उखड़ने लग गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने देखा कि सड़क हाथ से ही उखड़ रही है और नीचे सिर्फ मिट्टी और रेत है।
रेत पर ही डामर डाल गए मजदूर
ट्विटर पर इस वीडियो को @Rajsthanikaka नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि ये एक नम्बर सड़क है प्रधान, इसकी क्वालिटी का कोई तोड़ नहीं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क को बड़ी आसानी से ही हाथ से उखाड़ देता है। सड़क के बीच सिर्फ रेत ही निकलता है। इस सड़क को बनाने में ऐसे घपला हुआ कि रात के अंधेरे में मजदूरों ने रेत पर ही डामर डाल दिया। सड़क के नीचे से धूल मिट्टी के साथ-साथ गोबर भी निकलता हुआ दिख रहा है।
