‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं। वह लगातार केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साध रहे है। इस दौरान उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया। जिस पर लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं।
कांग्रेस नेत्री ने शेयर किया ऐसा वीडियो
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने जम्मू कश्मीर पहुंचकर लोगों से मुलाकात करते राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी अलग – अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं, कहीं किसी से हाथ मिला रहे हैं और कहीं किसी को गले लगा रहे हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान का यह वीडियो शेयर कर
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “इतिहास बनाने वाले बड़े दिल और बड़ी सोच के होते हैं।”
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
कांग्रेस नेत्री द्वारा साझा किए गए वीडियो पर कुछ लोग उनकी बातों का समर्थन करते हुए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए रिएक्शन दिया है। @veeruchauhan99 नाम के एक यूजर ने लिखा,”बड़े दिल और सोच से ही नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचा है… अभी कई इतिहास बनाएंगे।” @NitinCh52398638 नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया- नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहें हैं, ये कुछ और ही बता रही हैं। @ani30oct नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”और बिगाड़ने वाले कांग्रेसी होते हैं।”
@Pankaj_Anand123 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”मोदी की प्रशंसा या भक्ति करना बहुत साधारण बात है। उनके अंदर योग्यता है, लोग उनके प्रशंसक बन जाते हैं। लेकिन महान हैं वो कांग्रेस के लोग, जो राहुल गांधी की रीब्रांडिंग पिछले 30 सालों से कर रहे हैं।” @Abhijee29734364 नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा- जयचंद ने भी इतिहास में अपना नाम कमाया, उसकी भी बड़ी सोच, बड़ा दिल था। @AIJAJ_1 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि मुसीबत के वक्त जो शक्श वीरता से लड़ता हैं केवल वो ही शक्श इतिहास रचता है.. आज वही इतिहास रच रहे है। राहुल गांधी जी देश को बचाने के लिए ये जरुरी था।
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने 7 सितंबर को यह यात्रा शुरू की थी। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी को जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचकर खत्म होगी। राहुल की यह यात्रा करीब 3570 किमी है। इस यात्रा के को लेकर बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर हमला बोल रही है।