भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा कि यात्रा में देश में नफरत की बात कहकर राहुल गांधी देश को बदनाम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी से मैं पूछना चाहता हूं कि कहां उन्हें नफरत दिखाई दे रही हैं? सारी दुनिया में ये लोग बदनाम कर देश की छवि खराब कर रहे हैं। अब इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पलटवार किया है।
राजनाथ सिंह के बयान पर क्या बोले दिग्विजय सिंह?
दिग्विजय सिंह ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बयान पर कहा कि मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वह उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के भाषण देखें। वह जो खुलकर नफरत फैला रहे और लोगों की हत्या करने की बात कर रहे, आपने उनके बारे में एक शब्द नहीं बोला। हमें यह उम्मीद नहीं थी। सोशल मीडिया पर तमाम लोग राजनाथ सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Neerajkundan यूजर ने लिखा कि भारत को जोड़ने की बात से अगर देश की छवि खराब होती है तो आपको खुद के बयान की कड़ी निंदा कर लेनी चाहिए राजनाथ सिंह जी। खराब तो आप कर रहे हैं और कर चुके हैं लाखों युवाओं के भविष्य को अग्निपथ जैसी देशविरोधी योजना ला कर। फिर क्यों उनसे कहते थे कि तुम्हारी परीक्षा करवाऊंगा? @NiralaChandan1 यूजर ने लिखा कि आपके दर्द को समझा जा सकता है, ये भारत जोड़ो यात्रा एकदम आउट ऑफ सिलेबस है आपके लिए। अब बयान तो देना है तो कुछ भी उटपटांग बोलना पड़ेगा ही।
एक यूजर ने लिखा कि देश की सरकार कितनी बेबस और लाचार दिख रही है कि वह 5 माह से देश की छवि खराब होते चुपचाप देख रही है। @sagartatuINC यूजर ने लिखा कि भाजपा ने इतनी अच्छी छवि बना रखी तो अकेला राहुल गांधी कैसे खराब कर देगा, तथाकथित महामानव का तो डंका बजता हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर भारत जोड़ने की बात को ये भारत की छवि खराब करना कह रहे हैं तो समझ लेना चाहिए कि अब इनके अंदर डर का माहौल है।
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh on Bharat Jodo Yatra) ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पहले हम युद्धक विमानों, मिसाइलों, युद्धपोतों और बमों सहित अन्य चीजों को दूसरे देशों से आयात करते थे, लेकिन अब हमने भारत में ही सब कुछ बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है।