राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जम्मू कश्मीर में पहुंच चुकी हैं, हालांकि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद बढ़ चुका है, जिससे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। इसी बीच राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह कटीले तारों के पार खड़े जवानों से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा कि प्रेम भाव से काटों की सरहद पहले टूटती है।

तस्वीर शेयर कर कांग्रेस ने किया ट्वीट

कांग्रेस (Congress) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की तस्वीर को शेयर कर लिखा गया है कि इस तस्वीर में कुछ खास है…ध्यान से देखिए- ZOOM करके। कंटीले तारों के उस पार हमारे देश के सैन्य रखवाले खड़े हैं और इस तरफ लोकतंत्र के रखवाले राहुल गांधी। राहुल गांधी से हाथ मिलाते हमारे वीर जवानों के चेहरों पर जो प्रेम और अपनेपन का भाव है, वो दर्शाता है कि राहुल गांधी की इस यात्रा में हिंदुस्तान क्यों उमड़कर आ रहा है। दरअसल जब आप देश के प्रति प्रेम का भाव लेकर पैदल निकलते हैं, तो कांटों की सरहद ही सबसे पहले टूटती है।

सोशल मीडिया पर इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है

भाजपा नेता तजिंदर सिंह सारन ने कहा कि गौर से देखिए इन्हें, यही लोग दिन रात उल्टी सीधी बयानबाजी करके सुरक्षा सेनाओं का मनोबल तोडने की कोशिश करते हैं। कभी कहते देश के अंदर पुलवामा आतंकी हमले भी भारत सरकार ने करवाए, कभी कहते हैं चीनी सेना ने बहादुर भारतीय सेना की पिटाई की। ऐसे लोगों से सावधान। गजब का नाटक है ? @PrabhasRnc यूजर ने लिखा कि एक तरफ एक सबूत मांगते हैं और दूसरी तरफ हाथ मिलाकर दिखावा करते हैं।

@SRANAND11 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस क्या उस सेना की बात कर रही है जिसके द्वारा की गई surgical strike के ऊपर दिग्विजय को शक है। @ChhayaThakurInc यूजर ने लिखा कि अपनों से मिलने के लिए कोई कटीलें तारों की सीमा रोक नहीं सकती। @VineetPunia यूजर ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी ने सेना के शौर्य का हमेशा न केवल दिल से सम्मान किया है, बल्कि हमारे नेताओं ने आगे बढ़कर देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान भी दिए हैं। कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा जो मर्ज़ी झूठ फैलाए पर सच्चाई देश जान रहा है, समझ रहा है।

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में चल रही है, 24 जनवरी को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सुरक्षा घेरा तोड़कर कैट वायर के दूसरी तरफ खड़े सेना के जवानों से मिलने पहुंचे गए। भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचेगी, यही इस यात्रा का समापन होगा। भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कांग्रेस पार्टी देशव्यापी आयोजन की तैयारी कर रही है।