23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में तमाम विपक्ष दल के नेता शामिल होंगे, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे। पटना की सड़कें होर्डिंग और बैनर से पटी दिखाई दे रही हैं। हर तरफ अलग-अलग पार्टी के नेताओं के बैनर लगे हुए हैं। कांग्रेस भी इस बैठक में शामिल होने वाली है, लिहाजा राहुल गांधी की तस्वीर लगी पोस्टर में लगे हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कांग्रेस का पोस्टर
कांग्रेस के एक पोस्टर की खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर वायरल है। जिसमें राहुल गांधी को फ्लाईंग किस देते हुए दिखाया गया है। इतना ही नहीं, दिल भी बना हुआ है और नीचे लिखा हुआ है, “राहुल गांधी, नेता मोहब्बत वाला।” यह पोस्टर पटना में लगाया गया है जिसे शेयर कर सोशल मीडिया पर लोग चुटकी ले रहे हैं।
पोस्टर को देख प्रिंस यादव नाम के यूजर ने लिखा, “ये लोग कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “फ्लाइंग Kiss किस काम का, जब मुंह में राम बगल में छूरी रखकर चलते हैं।” @sandipmacwan132 यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी तो मोहब्बत की दुकान हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसका मतलब यह है कि राहुल गांधी ही अब 2024 में चेहरा बनने वाले हैं, देखना है कि अब कौन जीतता है।”
वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वागत में पोस्टर लगाया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। पोस्टर आम आदमी पार्टी की तरफ से लगाया है जिसमें लिखा गया है कि देश के लाल, अरविंद केजरीवाल का बिहार की क्रांतिकारी धरती पर स्वागत है। भाजपा बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि एक ही बंदा काफी है बिहार में जंगलराज वापस लाने के लिए।
बता दें कि 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक चर्चा में बनी हुई है। इस बैठक में 20 से ज्यादा विपक्षी पार्टियों के शामिल होने की संभावना है। इस बैठक को लेकर सभी राजनीतिक दलों में खूब चर्चा हो रही है। वहीं पोस्टर और बैनर के जरिये राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।