कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश से वापस आने के बाद एक प्रेस कोंग्रेस की। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर खूब हमला भी बोला। इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की फोटो शेयर कर पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर की तस्वीर
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए लिखा,’इसे कहते हैं हिम्मत, है यह हिम्मत मोदी जी?’ इसके साथ उन्होंने लिखा किपूरी सरकार, पूरा तंत्र, पूरी पार्टी, बददिमाग़ मंत्री, बेसिर पैर के आक्षेप। और इसके बावजूद राहुल गांधी ने कहा कि मैं एक सांसद हूं और अपनी बात सदन में पहले रखूंगा। लोकतंत्र का यह सम्मान सिर्फ़ और सिर्फ़ लोकतंत्र का सबसे प्रबल प्रहरी ही कर सकता है। फक्र है आप पर राहुल गांधी जी।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
सुप्रिया श्रीनेत द्वारा किये गए इस ट्ववीट पर ज्यादातर सोशल मीडिया यूज़र्स ने राहुल गांधी का वह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कर रहे हैं कि,’दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूं।’ जिसके बाद उनक बगल में बैठे कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने समझाते हुए कहा कि आपने कहा है कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं, इस पर वे आपका मजाक बना सकते हैं।
@iNishant4 नाम के एक यूजर ने जवाब दिया,’अमेठी से भाग कर वायनाड जाकर अपनी राजनीति बचाने वाले हिम्मत की बात करते है। बाकी मोदीजी की हिम्मत का लोहा तो दुनिया मान रही है।’ @nsp2106 नाम के एक यूजर ने राहुल का वीडियो शेयर कर कहा- ऐसी कैसी हिम्मत? जब बगल वाले को बताना पड़े कि भाई, तुम गलत बोल गए हो? @PavanKaushik3 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ना भाई इतनी क़ाबिलियत नरेंद्र मोदी जी में नहीं है और होनी भी नहीं चाहिए। राहुल गांधी, भाई कुछ तो अच्छे प्रवक्ता रख लो। इनकी वजह से रोज़ आपकी खिल्ली उड़ती है। हमें आपकी फिक्र है।
राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ उन्होंने कहा कि अडानी और पीएम के बीच क्या रिश्ता है? इसके बारे में जवाब नहीं दिया जाता है, सरकार अडानी के मुद्दे पर डरी हुई है। राहुल ने यह भी कहा कि यदि भारतीय लोकतंत्र काम कर रहा होता मैं संसद में बोल पाता।