भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) दिल्ली के लाल किला पहुंची, जहां कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एकत्रित भीड़ को संबोधित किया है। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने मीडिया पर तंज कसा, चीन को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने गीता पढ़ी है, उपनिषद पढ़े हैं लेकिन कहीं लिखा है क्या कि कमजोर लोगों को मारों? मैंने तो कहीं नहीं पढ़ा लेकिन किसानों, युवाओं, छोटे दुकानदारों, माताओं-बहनों में मुझे डर दिखाई दिया है।
क्या बोले राहुल गांधी?
इस दौरान राहुल (Rahul Gandhi, Delhi) ने कहा कि यात्रा में कुत्ते भी आये, टीवी पर देखा होगा कि कुत्ते को किसी ने नहीं मारा। इसमें गाय, भैंस, सूअर भी आये, मैंने देखा। सारे जानवर आये, सब लोग आये लेकिन कोई नफरत नहीं थी। जैसा मेरा हिंदुस्तान है, वैसे ही मेरी यात्रा है। जैसे कोई गिर जाता तो एक सेकंड के अन्दर लोग उन्हें उठा लेते थे। राहुल गांधी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@vikrantkumar यूजर ने लिखा कि यात्रा में आनेवालों को कुत्ता, सूअर, भैंस और गाय बोल रहे हैं? @abhi_bisen यूजर ने लिखा कि अभी यही सब हम कह दें कि हां भाई सबको मालुम है कि इस रोड शो में कुत्ते, सुअर आए तो लोगो को बुरा लग जाता है। एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी ने इस यात्रा में अब तक कौन-कौन से जानवर जुड़ चुके हैं, सबको बता दिया और अब उनकी यात्रा में कुछ दिन में टुकड़े टुकड़े गैंग, अवार्ड वापसी गैंग, भारत तोड़ो गैंग के लोग जुड़ेंगे। रतन नाम के यूजर ने लिखा कि सब आये होंगे लेकिन वोटर शायद ही आये हों!
@hrnext यूजर ने लिखा कि अगर यह मुंबई के बोरीवली से होकर जाते तो इनकी यात्रा को तेंदुएं भी ज्वाइन कर लेते। @asif343 यूजर ने लिखा कि ‘कुत्ते’ ये शब्द अभी हाल ही में चर्चे में आया है। कुछ सुना-सुना सा लग रहा है। @lalitjain1958 यूजर ने लिखा कि मेरा सिर चकराना शुरू हो गया है, यद्यपि वह खुद मान रहे हैं कि मेरी यात्रा भारत की तरह है, जहां पर कोई घृणा और हिंसा नहीं है। @ppmuttin यूजर ने लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों को जानवर क्यों बोल रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि कवि कहना क्या चाह रहा है? राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि अगर यात्रा में सब लोग आ रहे हैं तो कांग्रेस को वोट देने लोग क्यों नहीं आते हैं?
बता दें कि अपने संबोधन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi attack on Media) ने मीडिया को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ये हमारे दोस्त हैं लेकिन मेरी बात टीवी पर नहीं दिखाते हैं। पत्रकारों से गुस्सा मत होइए, इनपर पीछे से लगाम लगी हुई है लेकिन इनके जो चैनल हैं वो भी नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। मैं कन्याकुमारी से यहां आया हूं लेकिन मुझे नफरत नहीं दिखी। सब एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं, प्यार करते हैं।