कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह धार्मिक नेता नहीं बल्कि एक ‘ठग’ हैं। राहुल के इस बयान पर यूपी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) का इतिहास देश को ठगने का रहा है। वहीं, बीजेपी (BJP) नेताओं ने राहुल पर कटाक्ष किया है। आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media users) भी कांग्रेस नेता के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही यह बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में सामाजिक संगठनो के साथ हो रही एक चर्चा के दैरान कहा,”कोई भी धर्म उत्तर प्रदेश में हिंसा को बढ़ावा नहीं दे रहा लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भाषा के चलते धार्मिक नेता नहीं कहे जा सकते। केवल भगवा पहन लेने से कोई धार्मिक नेता नहीं हो जाता।” इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि माफी चाहूंगा लेकिन योगी आदित्यनाथ कोई धार्मिक नेता नहीं बल्कि सामान्य से ठग हैं। भाजपा उत्तर प्रदेश में अधर्म फैला रही है।
योगी आदित्यनाथ ने यूं किया पलटवार
योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आस्था के साथ खिलवाड़ करती आ रही है। आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले राममंदिर, रामसेतु का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,”कांग्रेस के शासन में रोजाना भ्रष्टाचार के मामले सामने आते थे। आज विकास योजनाएं तीव्र गति से बढ़ रही हैं तो कांग्रेस अब कम्युनिस्टों के साथ मिलकर आ गई है। कांग्रेस का इतिहास देश को ठगने का रहा है।”
बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा,”योगी जी राहुल गांधी से उम्र में एक वर्ष पीछे है और योग्यता में सैकड़ो वर्ष आगे।” मंत्री नरेंद्र कश्यप ने ट्ववीट किया- योगी जी के नेतृत्व में बढ़ते निवेश विकास की बयार और जीरो टॉलरेंस की नीति से उत्तर प्रदेश नए आयाम लिख रहा है। योगी जी की बढ़ती लोकप्रियता से राहुल गांधी आहत नजर आते हैं। उनका ये बयान उनकी राजनीतिक समझ और अपरिपक्वता को दर्शाता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा,”राहुल गांधी सपने में हैं, यूपी आए नहीं इसलिए उनको एक्सप्रेस वे और विकास की जानकारी नहीं है।
यूज़र्स के रिएक्शन
@DineshR111111 नाम के एक यूजर ने लिखा- ठग तो वह है, जिन्होंने 70 साल से देश की गरीब जनता को ठगा है। @ddash2020 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- भावनाओं पर नियंत्रण बहुत आवश्यक है। योगी आदित्यनाथ का काम काज मुझे बिल्कुल भी पसंद नही है। प्रदेश के युवा वर्ग के लिए उन्होंने कोई काम नही किया है लेकिन ये कहना गलत है की वे ढोंगी हैं। उनके योगी वाले व्यक्तित्व में कोई कमी नही है। @AstrologerUsha नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- बोलते रहो राहुल गांधी, इसे कहते हैं अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारना।