कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं और आज उनकी यात्रा मध्य प्रदेश के उज्जैन में थी। इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना भी की थी। वहीं राहुल गांधी को यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता भी मिल गए, जिन्होंने राहुल गांधी को आलू दिया और उससे सोना बनाने तक को कह दिया।
दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyaya Yatra) मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में पहुंची तो राहुल गांधी खुली जीप में सवार थे। इस दौरान रोड किनारे खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।
खास बात यह रही कि राहुल गांधी ने जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को देखा तो काफिला रोककर जीप से उतरकर नीचे आए और सीधे उनके पास गए, उनसे हाथ मिलाने लगे जो कि काफी दिलचस्प कदम था लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ वह काफी अजीब था।
राहुल गांधी को दिया आलू
रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यकर्ता राहुल गांधी को देने के लिए आलू लेकर आए थे और इसके बदले सोना देने की मांग कर करने लगे। इस पर राहुल गांधी मुस्कुराए और बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस मांग पर फ्लाइंग किस देने लगे और फिर वापस अपनी जीप में सवार हो गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू दिए और उनसे सोना की मांग करने लगे। आलू लेते समय राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से हंसकर कहा कि आलू देते वक्त घबराएं नहीं। इसके बाद राहुल गांधी ने आलू ले लिए और बदले में उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से हाथ भी मिलाया और उन्हें फ्लाइंग किस भी दी।
खास बात यह रही कि इस अजीबो गरीब वाकए के दौरान एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे। इसके बाद ही वे उज्जैन के महाकाल मंदिर भी गए थे।