कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) राजस्थान में अपना सफर पूरा कर हरियाणा पहुंच गयी है। हरियाणा निकलने से पहले राहुल गांधी ने राजस्थान के अलवर में एक सभा को सम्बोधित किया। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें राहुल गांधी गुस्से (Rahul Gandhi Angry) में नजर आ रहे हैं। राहुल के वायरल वीडियो (Rahul Gandhi Viral Video) पर लोग चुटकी ले रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी एक सभा को सम्बोधित करने के बाद मंच से नीचे उतरने जा रहे हैं। इस बीच उन्हें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता फोटो खींचाने के लिए घेर लेते हैं और वहीं एक कार्यकर्त्ता अपना फ़ोन निकालकर सेल्फी लेने लगता है। युवक को सेल्फी लेता देख राहुल गांधी युवक का फ़ोन छीन लेते हैं और मंच से नीचे उतर जाते हैं।

लोगों ने यूं ली चुटकी

@ashvinigokul के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया,”मंत्री भजनलाल जाटव के साथ तस्वीर खिंचवा रहे राहुल गांधी ने सेल्फी लेने वाले का क्या किया देखिये तो” @Zinda_Avdhesh नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – क्या कर रहे हो यार, मंत्री-विधायक-एनएसयूआई वाले सब हैं, गुत्थम-गुत्थी हो रखे हैं। एकदम एक फोटो के लिए। @BanshiKhatik नाम के एक यूजर ने पूछा कि डगमगा कैसे रहे है राहुल जी?

@SinghBhadwasi नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”हे भगवान….नेता लोगों को ऐसा लग रहा है कि कोई दूसरे ग्रह से आए हुए है राहुल बाबा…फोटो लेने के लिए इतनी धक्का मुक्की क्यों….या अगली बार टिकट के लिए यह फोटो बताना जरूरी है।” रविंद्र नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ये तो मोहब्बत बांट रहे थे, अब क्या कर रहे हैं?

@YadavNishant नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – सही किया, ग़लत कुछ नहीं, सबको जगह और मर्यादा का भी ध्यान रखना चाहिए। नरेंद्र मोदी होते तो धक्का दे देते और अपने बैकग्राउंड में किसी को खड़ा भी नहीं होने देते। वहीं, एंकर रुबिका लियाक़त ने इस वायरल वीडियो पर लिखा कि इस विडियो को ग़ौर से देखिए राहुल गांधी उस शख़्स का फ़ोन बार-बार इसलिए नीचे कर रहे हैं क्योंकि वो किसी और के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं.. सेल्फी लेने वाले का फ़ोन, फ़्रेम को ब्लॉक कर रहा है राहुल गांधी के बाईं तरफ़ photographers दिख भी रहे हैं.. तस्वीरें झूठ नहीं बोलती।

जानकारी के लिए बता दें कि अब भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा पहुंच चुकी है। जहां राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है क्योंकि ये यात्रा कांग्रेस की नहीं है बल्कि देश के बेरोजगार युवाओं की, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और किसानों की है। इसके साथ राहुल ने यह भी कहा, “आज कल नेताओं को आदत हो गई है और नेता सोचते हैं कि जनता के बीच में जाने की जरुरत नहीं है, बस घंटों भाषण देते हैं।”