उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री, जितिन प्रसाद और सतीश शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सतीश शर्मा शिवलिंग के बगल में हाथ धोते दिखाई दिए। इसको लेकर लोगों ने उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई। वहीं मंत्री सतीश शर्मा ने अपनी सफाई भी दी,कहा कि हाथ में लगे पदार्थों को बाहर नहीं लाया जाता, इसलिए हाथ धोया गया। ये मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का एक ऐसा ही वीडियो सामने आ गया है।

हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे थे लालू प्रसाद यादव

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पत्नी राबड़ी देवी के साथ सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे। दोनों ने करीब 10 मिनट तक मंदिर के अंदर पूजा-अर्चना की। इस दौरान दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने लघु रुद्राभिषेक अनुष्ठान में भी भाग लिया। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दोनों नेता शिवलिंग पर ही हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाये सवाल

@SumitPrakash55 ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आपको क्या लग रहा है, राबड़ी जी और लालू जी शिवलिंग की पूजा कर रहे है या हाथ धो रहे हैं?’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लालू जी धो नहीं रहे हैं, उनसे धुलवाया जा रहा है। जब कोई पूजा करने जाता है तो स्वाभाविक रूप से नहा धोकर जाता है। हो सकता कि हाथ में लगे चरणामृत को इधर -उधर न धोकर शिवलिंग पर ही अर्पित किया जा रहा हो।’

धर्मवीर ने लिखा, ‘रोज एक नया राजनीतिक मुद्दा जानबूझकर उठाया जाता है ताकि जनता से जुड़े जरूरी मुद्दे पीछे छूट जायें। शर्मनाक!’ हेमंत यादव ने लिखा, ‘वो लोग शिवलिंग पर हाथ नहीं धूल रहे बल्कि ब्राह्मण/पंडित हाथ धुला रहा है। अब अगर दिमाग है तो समझो। हाथ इसलिए धुला रहा है क्योंकि भोग चढ़ाते हुए भोग से सने हाथ शिवलिंग पर स्पर्श कर गए थे, वो फर्श पर गिर कर पैरो में न लगे।’

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ का भी एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें वह पूजा करने के बाद शिवलिंग के बगल में हाथ धोते नजर आ रहे हैं। अब शिवलिंग के बगल में हाथ धोने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों इसे शिवलिंग का अपमान कह रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि पूजा करने के बाद हाथ में लगे पदार्थ कहीं बाहर ना गिरे इसलिए हाथ धोया जाता है।