दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने पर पंजाब पुलिस ने आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास पर केस दर्ज किया था। पिछले दिनों पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर भी पहुंची थी लेकिन अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
कुमार विश्वास ने रूपनगर (रोपण) पुलिस स्टेशन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा है कि उनपर हुई कार्रवाई राजनीति से प्रेरित थी। इस पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। सोशल मीडिया पर अब लोग अरविंद केजरीवाल पर तंज कस रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: रवि पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर तमाचा जड़ दिया है। न्याय अभी भी जीवित है।’ विनीत नामा के यूजर ने लिखा कि ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।’ राहुल श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच का झंडा ले घूमने वाले कहां गए अब?’
रमन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनका बस चले तो ये नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर भी केस दर्ज करवा दें।’ अक्षय कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केजरीवाल अपने हाथ मे बस पुलिस चाहते हैं, फिर तो वो दिल्ली को कश्मीर बनाने में ज्यादा समय नहीं लगायेंगे।’ राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सत्य की जीत हुई, फिर बोलता हूं, जो कुमार विश्वास ने बोला था पंजाब चुनाव से 1 दिन पहले, वो एकदम सत्य है। इस पार्टी की मंशा ही वही है।’
चयन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गिरफ्तारी तो करने नहीं गए थे, बस पूछताछ ही करनी थी, ये बताओ कि पूछताछ करने पर स्टे लगा है कि नहीं।’ गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘डॉ कुमार विश्वास को अब केजरीवाल के खिलाफ सारे सबूत जारी करने चाहिए। लड़ाई लड़ो, डॉ विश्वास। भाजपा को उनका समर्थन भी करना चाहिए।’
विनीत सुराना नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इससे उन्हें (अरविंद केजरीवाल) या उनके इकोसिस्टम पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि अतीत में उनके पास ऐसे कई क्षण आ चुके हैं। साथ ही केंद्र की सत्ता में बैठी पार्टी (भाजपा) का दिल बड़ा है और वह रीढ़विहीन है जो मानहानि के मामलों में उनकी माफी को स्वीकार करती है तो इन्हें चिंता किस बात की है।’