एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले देश में माहौल खराब करने की नाकाम कोशिश की गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है जो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़का पाक समर्थित झंडे की टीशर्ट पहनकर सड़कों पर घूमता नजर आ रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि KA41EZ6614 नंबर प्लेट वाली बाइक पर दो युवक सवार हैं। पीछे बैठे लड़के ने लाल कलर की टीशर्ट पहनी है जिस पर पाक समर्थित झंडा छपा हुआ है।
क्या है लड़के की टीशर्ट पर?
लड़के की टीशर्ट पर जो तस्वीर छपी है वह जम्मू-कश्मीर के नक्शे की है, लेकिन वह नक्शा POK के झंडे से बनी है। सड़क पर खुल्लम खुल्ला घूम रहे इस युवक को जैसे ही कार सवार कुछ लोगों ने देखा तो मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस लड़की की इस हरकत से देश में माहौल खराब करने की कोशिश की गई है।
‘आतंकियों का स्लीपर सेल हो सकता है’
यह वीडियो ट्विटर (X) पर @ShivamdixitInd नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ” देश का गद्दार! कर्नाटक में एक व्यक्ति ने POK को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाने वाली टी-शर्ट पहनी हुई है। ये पाकिस्तान परस्त व्यक्ति आतंकी भी हो सकता है! ऐसे लोग ही आतंकियों के स्लीपर सेल होते हैं।” वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कर्नाटक के डीजीपी से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। वीडियो को 10 लाख के करीब लोग देख चुके हैं।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो को देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर अपनी भड़ास निकाली है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि इस मामले का संज्ञान लिया जाना चाहिए आखिर ये देश की सुरक्षा का मामला है। एक और अन्य यूजर ने लिखा है यह देशद्रोह है इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। एक और यूजर ने लिखा है- देश के ऐसे गद्दारों को तुरंत जेल में बंद करो।