राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 जून को कानपुर देहात के अपने पैतृक गांव पहुंचे, उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे। राष्ट्रपति के पैत्रिक गांव पहुंचे नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद बच्चों से भी मुलाकात की। अपने बीच प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को देखकर बच्चे और उनके अभिभावक प्रसन्न हो गये। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से पूछा कि ‘आपमें से स्कूल कौन-कौन जाता है? स्कूल में लड़ाई कौन-कौन घर करता है? घर में अपनी बहन को मारता कौन है?’ इस पर बच्चों ने एक दूसरे की तरफ इशारा करते हुए हंस पड़े। पीएम मोदी ने पूछा, ‘कौन-सी बहन अपने भाई को मारती है?’ इसके अवाला प्रधानमंत्री ने पूछा कि ‘दिल्ली, कानपुर और लखनऊ किसने देखा है।’ प्रधानमंत्री ने पूछा कि ‘कोई काशी गया है क्या?’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘काशी कोई नहीं गया क्या? पीएम मोदी ने कहा कि ‘काशी जाना चाहिए आपको, मैं आपके गांव आया तो आपको मेरे गांव जाना चाहिए। मेरा गांव काशी है, आपको मालूम है?’ इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। प्रधानमंत्री मोदी और बच्चे के बीच हुए इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आप नेता संजय सिंह ने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री जी इन बच्चों से क्या खतरा है? आपके और बच्चों के बीच ये रस्सी क्यों है?’ निखिल गुप्ता ने लिखा, ‘कश्मीर में लोग पलायन कर रहे हैं और यहां पीएम मोदी अपना पीआर करने में व्यस्त हैं।’ ललित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री जी को एक सवाल बच्चे और उनकी माताओ से करना था कि आपने इसे पहले इतनी महंगाई देखी है क्या?’
अनुरुद्ध शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मासूम बच्चों को बंद करके बैठा रखा हैं, छतों पर पुलिस वाले दिख रहे हैं, यूपी की कानून-व्यवस्था पर भरोसा नहीं क्या? किससे डर लगता हैं?’ सागिर सिद्दकी ने लिखा कि ‘मोदी जी तो गुजरात से हैं, फिर काशी कबसे गांव हो गया ? कन्फ्यूज हो गया मैं तो भाई।’
बता दें कि कानपुर देहात, राष्ट्रपति के पैत्रिक गांव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जब बच्चों से मुलाकात की तो बच्चे एक चबूतरे पर बैठे थे, जहां पर रस्सी बंधी हुई थी। इस पर कई नेताओं और लोगों ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि प्रधानमंत्री को बच्चे से क्या खतरा था? रस्सी क्यों बांधी गई है?