विदेश जाकर पैसे कमाने का सपना अधिकतर भारतीय देखते हैं, लेकिन हर कोई उस सपने को साकार नहीं कर पाता। विदेश में जाकर पैसा कमाना कितना मुश्किल है यह वहीं व्यक्ति जानता है जो विदेश में किसी मुसीबत में फंस जाता है और फिर उसे अपना देश ही नजर आता है। ऐसे ही एक भारतीय लड़के का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह वतन वापसी की गुहार लगा रहा है।
पासपोर्ट जब्त कर ऊंट चराने का दे दिया काम
वायरल वीडियो में एक लड़का भारत लौटने की गुहार लगा रहा है। वीडियो में उसने बताया है कि वह यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है और 1 अक्टूबर को सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचा था। वहां उसके कफील (स्पॉन्सर) ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया और उसे ऊंट चराने का काम दे दिया। पीड़ित युवक का नाम अंकित उर्फ इंद्रजीत है। वीडियो में इंद्रजीत कहता है कि उसे यहां जिस काम का कहकर लाया गया था वह काम उसे नहीं दिया गया बल्कि उसकी जगह रेगिस्तान में ऊंट चराने का काम उसे दे दिया गया।
पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार
रेगिस्तान में अकेला ऊंट चरा रहा यह लड़का वतन वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहा है। इंद्रजीत के मुताबिक, कफील ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया है और उसे जिस काम के लिए लाया गया था, वह न देकर रेगिस्तान में ऊंट चराने का काम दे दिया। वीडियो में यह लड़का रोते हुए कह रहा है कि वह यहां अकेला पड़ गया है और बहुत घबरा रहा है।
पत्नी और ससुर के दबाव में गया सऊदी अरब
इंद्रजीत ने वीडियो में अपनी पत्नी और ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा है कि पत्नी और ससुर के दबाव में ही वह सऊदी अरब आया था और अब वह यहां फंस गया है। वीडियो में इंद्रजीत ने कहा कि मुझे अब अपनी मां के पास वापस जाना है। इंद्रजीत प्रयागराज के प्रतापपुर ब्लॉक के शेखपुर छतौना गांव का रहने वाला है। उसके वीडियो की जानकारी उसके घरवालों को भी मिल गई है जो अब काफी परेशान हैं।
