चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कांग्रेस (Congress) पर चुटकी लेते हुए कहा है कि जो भी इस पार्टी के साथ जाता है, वह डूब जाता है। मुझे इस पार्टी के साथ अब काम नहीं करना है। वहीं हाल में ही एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे प्रशांत किशोर से कांग्रेस और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित कई मुद्दों पर सवाल किए गए।

इंटरव्यू के दौरान पत्रकार द्वारा प्रशांत किशोर से जब बीजेपी (BJP) की कमजोरी और मजबूती को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ बीजेपी की मजबूती सबको दिखाई दे रही है, यह पार्टी इन दिनों बिहार के साथ पूरे देश में मजबूती के साथ खड़ी है। पीएम नरेंद्र मोदी का बीजेपी का बहुत अधिक निर्भर होना कमजोरी है।’ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का पुत्र होने के कारण उन्हें सब कुछ मिला है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर कहा कि यही उनकी कमजोरी है और यही उनकी मजबूती भी है। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर उन्होंने कहा कि वह उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह बिहार में मुझसे पहले से काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि बात बहुत अच्छा काम कर रहे। वहीं तेजस्वी का जिक्र किए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं उनको बहुत नहीं जानता हूं।

प्रशांत किशोर ने बताया कि 2015 में आरजेडी के साथ काम करने के दौरान वह ज्यादातर लालू प्रसाद यादव के संपर्क में ही रहते हैं, जबकि तेजस्वी यादव 2017 में राजनीतिक पटल पर आए हैं। पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष पुष्पम प्रिया के विषय पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं उनको जानता भी नहीं हूं, जितना लोगों ने सुना होगा, उससे कम ही मैंने उनके बारे में जाना होगा। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि वह इतना जानते हैं कि इस नाम की कोई महिला है, जिसने बिहार में काम करने के लिए प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है।

बिहार की महिला वोटरों पर प्रशांत किशोर ने कहा, ‘ यह बात तो सच है कि महिलाओं का बहुत मायने रखता है, लेकिन इतना भी महत्वपूर्ण नहीं है। जितना मीडिया के द्वारा दिखाया जाता है।’ उन्होंने दावा किया कि अगर पुरुषों की तुलना में महिलाओं का वोट देखा जाए तो वह ज्यादा नहीं है। इसके पीछे का कारण यह है कि महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा कम वोट देती हैं।