भाजपा का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार जब पहली बार दिल्ली पहुंचे तो उन्होंने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव समेत तमाम विपक्षी नेताओं से मुलाकात की। दिल्ली में ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार अपने पुराने सहयोगी प्रशांत किशोर पर भड़क गए और उनके बातों/ बयानों को अहमियत न देने की बात कही। जवाब में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की पीएम मोदी के साथ की तस्वीर शेयर किया लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया। 

नीतीश कुमार को जवाब देने के पीके ने किया ट्वीट, फिर किया डिलीट

नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रशांत किशोर ने उनकी पीएम मोदी के साथ की चार तस्वीरें ट्वीट की थी। हालांकि तस्वीर शेयर करने के साथ पीके ने कुछ भी लिखा नहीं था। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था। पीके द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर में नीतीश कुमार पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आ रहे थे। 

क्या बोले थे नीतीश कुमार?

विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात करते हुए और 2024 लोकसभा चुनाव पर चर्चा करने के बाद दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर का मजाक उड़ाया और कहा था कि उनको ABC कुछ मालुम है कि बिहार में क्या काम हुआ है? स्टेटमेंट देकर पब्लिसिटी देने का काम है। वो इसी सब के एक्सपर्ट हैं। कुछ भी अंड-बंड बोलते रहते हैं। 

प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ‘वो आदमी मेरे साथ भी आया, मैंने बाद में सुझाव दिया कि ये सब काम छोड़ दीजिए पर नहीं माने। वो देशभर में अलग-अलग पार्टी का प्रचार करते रहे। उनका ये एक धंधा है। प्रशांत किशोर बिहार में जो करना चाहते हैं वो करें। उनके स्टेटमेंट का कोई महत्व ही नहीं है। प्रशांत किशोर के पिछले बयानों पर नीतीश कुमार ने कहा कि अगर ऐसा कोई कुछ कहता है तो शायद अंदर से बीजेपी को मदद करने का मन होगा। इसीलिए कुछ बोल रहे हैं।’

बता दें कि कभी प्रशांत किशोर JDU में नंबर दो की हैसियत रखते थे। नीतीश कुमार के लिए राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर काम करने के दौरान ही दोनों के बीच मनमुटाव हुआ। जनवरी 2020 में नीतीश कुमार ने जब प्रशांत किशोर को पार्टी (जेडीयू) से निकाला था तो कहा कि ‘जिसको पार्टी से बाहर जाना है वो जा सकता है। प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर ही पार्टी में शामिल किया गया था।’