बिहार में राजनीतिक उठापठक के बाद अब नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं। अपने दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा था कि प्रशांत किशोर बिहार में रहकर जो कुछ कर रहे हैं वो करते रहे। उनके किसी भी बयान का कोई महत्व नहीं है। इसके साथ नीतीश कुमार ने कहा था कि इन लोगों का काम सिर्फ पब्लिसिटी करना और बयानबाजी करना है। अब प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

प्रशांत किशोर ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर फेविकोल कंपनी वाले मुझसे मिलेंगे तो मैं उनको सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें। किसी की भी सरकार हो, लेकिन वो कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने एक स्लोगन बहुत सुना है कि फेविकोल का जोड़ है, ये टूटने वाला नहीं है। बिहार में कई तरह के जोड़ बनते और बिखरते देखा है लेकिन नीतीश जी कुर्सी पर ही बैठे रहे।

नीतीश कुमार और सीएम की कुर्सी का जोड़ नहीं टूट रहा है- बोले प्रशांत किशोर

नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश जी, पहले भाजपा के साथ थे फिर गए फिर आये और फिर गए। उन्होंने कहा कि एक ही जोड़ नहीं टूट रहा है और वो है नीतीश कुमार जी और सीएम पद की कुर्सी! चाहे कोई भी गठबंधन हो लेकिन सीएम नीतीश जी ही बने हुए हैं। ऐसी बाजीगरी सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार कर सकते हैं!

प्रशांत किशोर के बयान पर @Thepksingh1 ट्विटर यूजर ने लिखा कि कभी बीजेपी के साथ कभी टीएमसी के साथ, कभी जदयू के साथ, कभी कांग्रेस के साथ ये महाशय चाहते क्या हैं? ये जाति जनगणना का आखिर विरोध क्यों? @SM_Bishnoi यूजर ने लिखा कि आरएसएस व भाजपा को तुम्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बना लेना चाहिए। जैसे ही भाजपा किसी भी मुद्दे पर बैकफुट पर जाती है, ये महाशय आ जाते हैं लोगों का ध्यान भटकाने के लिए।

@goyalpradeep017 यूजर ने प्रशांत किशोर के बयान पर कहा कि इन साहब को तो फेविकोल अपने साथ ही रखना चाहिए क्योंकि हर समय किसी ना किसी पार्टी के दरवाजे पर पहुंच जाते हैं। @arvindm94497048 यूजर ने लिखा कि प्रशांत जी, बिहार नहीं बल्कि भारत के स्टार हो। मगर आप कभी कभी उल्टा सीधा बोल जाते हैं। कौन ऐसा अभागा होगा जो ये नहीं चाहेगा कि एक बिहारी प्रधानमंत्री हो। 

बता दें कि प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार जब दिल्ली आए थे तो उन्होंने प्रशांत किशोर को लेकर कहा था, “जिस प्रकार से वह बयान दे रहे हैं शायद उनका मन BJP के साथ जाने का होगा और BJP को भीतर से मदद करने का मन होगा।” अब नीतीश कुमार ने इस पर पलटवार किया है।