नीट यूजी मामले को लेकर यूपी और बिहार की सियासत में इन दिनों काफी हलचल चल रही है। जिस दिन से नीट यूजी मामले के तार बिहार से जुड़े हैं तभी से वहां राजद और जेडीयू के बीच घमासान चल रहा है। कुछ दिन पहले बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस मामले में आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम घसीटा था। वहीं आरजेडी की ओर से भी कई तस्वीरें मीडिया में साझा की गई जिसमें एनडीए के नेता आरोपियों के साथ नजर आए। इस बीच बिहार की सियासत में एक और वायरल फोटो से बवाल मचा हुआ है।
संजीव मुखिया की पत्नी के साथ प्रशांत किशोर
दरअसल, नीट मामले के आरोपी (किंगपिन) संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी के साथ चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस तस्वीर को राजद की प्रवक्ता कंचन यादव ने ट्विटर पर शेयर किया है। वायरल पिक्चर में ममता देवी और प्रशांत किशोर एकसाथ नजर आ रहे हैं।
आरजेडी प्रवक्ता ने बोला एनडीए पर हमला
कंचन यादव ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए बीजेपी और जेडीयू पर भी हमला बोला है। उन्होंने लिखा है, “NEET पेपर लीक किंगपिन संजीव मुखिया की पत्नी और प्रशांत किशोर। पेपर लीक माफिया का कनेक्शन बीजेपी, जेडीयू और प्रशांत किशोर तक जा रहा है। इसकी जांच कब होगी?”
कौन है संजीव मुखिया?
बता दें कि संजीव मुखिया का नाम नीट पेपर लीक मामले में खूब उछल रहा है। उसका नाम NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड के रूप में ही आ रहा है। बिहार के नालंदा जिले के संजीव मुखिया को संजीव सिंह के नाम से भी जाना जाता है। जांच अधिकारियों ने संजीव मुखिया की पहचान मेडिकल प्रवेश परीक्षा में हुए घोटाले के पीछे कथित मास्टरमाइंड के रूप में की है। संजीव मुखिया पेपर लीक कराने में पिछले 2 दशक से रहा है। 2016 के बिहार लोक सेवा आयोग कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक भी वह शामिल था।