बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच अब जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह जेडीयू का विलय कांग्रेस के साथ कराना चाहते थे। इस पर प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा है कि उम्र का प्रभाव दिखाई दे रहा है, वह बोलना कुछ और चाहते हैं और बोलते कुछ और हैं।
नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का हमला
नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा था, “उन्हें जो कुछ भी बोलना है, उन्हें बोलने दो, हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है। 4-5 साल पहले उन्होंने मुझे कांग्रेस में विलय करने के लिए कहा था। वह बीजेपी में गए हैं और उसके अनुसार काम कर रहे हैं।” इसी पर जवाब देते हुए प्रशांत किशोत ने कहा कि उम्र का असर नीतीश जी पर दिख रहा है, वह कुछ कहना चाहते हैं लेकिन कुछ और बोलते हैं।
उम्र को लेकर प्रशांत किशोर ने किया कटाक्ष
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मैं भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहा होता तो मैं कांग्रेस को मजबूत करने की बात क्यों करता? वे भ्रमित और राजनीतिक रूप से अलग-थलग होता जा रहे हैं। वह उन लोगों से घिरे हुए हैं जिन पर वह भरोसा ही नहीं कर सकते। प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच चल रहे जुबानी जंग पर आम लोग भी अपनी राय दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@rahulvg यूजर ने लिखा कि प्रशांत किशोर जैसे लोगों पर भरोसा करना बहुत मुश्किल है, जो अपनी विचारधारा, पार्टी, नेता को दैनिक आधार पर बदलते हैं। आपने विश्वसनीयता खो दी है प्रशांत जी। राजनीति में आने से पहले आप जो कर रहे थे, उसी पर वापसी कर जाएं। @MalviyaHemendra यूजर ने लिखा कि लगता है नीतीश कुमार मशरूम नहीं खाते हैं, मोदी जी मशरूम खाते हैं क्योंकि उम्र दोनों की लगभग बराबर ही है।
प्रशांत किशोर के बयान पर @iluSing5 यूजर ने लिखा कि ये आदमी बीजेपी का है। अपने से बड़ों का सम्मान नहीं करना जानता। @PriyankaDethe5 यूजर ने लिखा कि अब आपको कोई राजनीति सलाहकार भी नहीं मानता, आप बीजेपी के लिए काम करते हो। @Vivek00107464 यूजर ने लिखा कि जब तक बीजेपी और नीतीश कुमार का गठबंधन था, तब तक ये कुछ नहीं बोले। अब इनको हर चीज में कमी दिखाई देने लगी है।