कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात और चुनाव से जुड़ा एक प्रजेंटेशन देने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और 2024 के आम चुनाव में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं लेकिन बात नहीं बनीं। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने इंकार कर दिया और अब कांग्रेस के नेता प्रशांत किशोर पर हमलावर हो गए हैं।

कांग्रेस के वारिष्ठ नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी से जब प्रशांत किशोर से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “अरे प्रशांत किशोर गए। वो तो बिजनेसमैन हैं, कहीं और गए अपना माल बेचने के लिए। जब चुनाव आता है तो प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती है तो अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए वो कांग्रेस के पास गए थे।”

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि “आपके भी घर में कोई भी सामान बेचने के लिए आ सकता है। प्रशांत किशोर भी चुनावी सामान बेचने के लिए कांग्रेस पार्टी के पास आए थे। कांग्रेस पार्टी ने पूछा कि भाई आपके पास क्या-क्या चुनावी सामान है, दिखाओ। उन्होंने जो भी चुनावी सामान दिखाया तो वो कांग्रेस को पसंद नहीं आया। आलाकमान को दूध का दूध और पानी का पानी पता चल गया और प्रशांत किशोर वहां से वापस आ गये।”

वहीं प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी से बात ना बनने पर ट्वीट कर कहा था कि “मैंने ईएजी (‘एम्‍पावर्ड एक्‍शन ग्रुप’) के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। मेरी विनम्र राय में, परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से गहरी जड़ें जमाने वाली संरचनात्मक समस्याओं को ठीक करने के लिए पार्टी को मुझसे अधिक नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है।”

वहीं एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने बीजेपी को हराने की रणनीति पर कहा कि ‘मैंने कभी नहीं माना कि कोई तीसरा या चौथा मोर्चा चुनाव जीत सकता है। अगर भाजपा को पहला मोर्चा मान लिया जाए तो उसे हराने के लिए दूसरा मोर्चा होना चाहिए। अगर कोई पार्टी भाजपा को हराना चाहती है तो उसे दूसरे मोर्चे के रूप में मजबूती से खड़ा होना होगा।”