गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की। जिसके बाद वह छात्रों के बीच में पहुंचे और बच्चों के साथ एक क्लास रूम में बैठे। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम पर तंज कसा तो बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया।

स्कूल पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने स्कूल पहुंचकर स्मार्ट क्लासेस का जायजा लिया। इसके साथ उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की। स्कूल से बाहर आने के बाद प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति गुलामी की मानसिकता बदलेगी और अगर उसका बच्चा भी डॉक्टर और इंजीनियर बन सकेगा। अंग्रेजी को लेकर पीएम ने कहा कि काफी समय तक इस भाषा को सफलता का माध्यम माना गया लेकिन नई शिक्षा नीति से सोच में बदलाव होगा।

मनीष सिसोदिया ने साधा निशाना

मनीष सिसोदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ मोदी जी आज पहली बार गुजरात के बच्चों के साथ स्कूल जा कर बैठे। 27 साल पहले ये शुरू कर दिया होता तो आज गुजरात के हर एक बच्चे को, शहर से लेकर गांव तक के हर बच्चे को शानदार शिक्षा मिल रही होती। दिल्ली में 5 साल में हो सकता है तो गुजरात में तो भाजपा 27 साल से सरकार में है।’

अपने दूसरे ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा कि भाजपा के 27 साल के शासन में गुजरात के सरकारी स्कूलों का हाल ये है। 48,000 स्कूलों में से 32,000 की हालत एकदम खस्ताहाल है। इनमें भी 18,000 मैं तो कमरे तक नहीं है। टीचर नहीं है, एक करोड़ बच्चों में से अधिकतर का भविष्य अंधेरे में है इन स्कूलों में।

बीजेपी नेताओं ने किया पलटवार

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने स्कूल गए पीएम नरेंद्र मोदी की कई तस्वीरें साझा कर लिखा कि मुझे लगता है सिसोदिया को सीबीआई ने करंट के झटके दिए हैं। जिससे ये सत्येंद्र जैन की तरह अपनी याद याद भूल गए हैं। मोदी जी तब से स्कूल बच्चों के पास जा रहे, जब तुम स्कूल में क से कबूतर, खा से खरगोश और श से शराब पढ़ रहे थे। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने तंज कसते हुए लिखा कि मोदी जी पहली बार नहीं गए, केजरीवाल और सिसोदिया की आंखें आज खुली है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।