प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता शेख हुसैन द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस अपमानजनक टिप्पणी के बाद उन पर महाराष्ट्र के नागपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के विषय पर वह एक समाचार चैनल से बात कर रहे थे। इस दौरान एंकर सुशांत सिन्हा से तीखी बहस हुई। जिसके बाद बात शो छोड़कर चले गए।
दरअसल, ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल पर अपनी बात रखते हुए से शेख हुसैन ने कहा कि उनका पूरा बयान सुना जाना चाहिए। उनसे सवाल किया कि अगर आपने कुछ आपत्तिजनक नहीं बोला था तो आप पर FIR क्यों की गई? इस बात पर भड़कते हुए कहा, ‘FIR से फर्क नहीं पड़ता है, जिसको जो करना है वह करे।’
एंकर द्वारा कहा गया कि आप अपनी सफाई में कह रहे हैं कि मुहावरे का प्रयोग किया गया था। आप इतना मुहावरा लेकर साथ में चलते हैं लेकिन टीवी डिबेट के दौरान आपको बगल में बैठा व्यक्ति बता रहा है तो आप बोल रहे हो। शेख हुसैन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझसे ज्यादा गंदे तरीके से लोग भाषण देते हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? एंकर ने सवाल किया, ‘जब आप केवल मुहावरे का प्रयोग कर रहे थे तो बाद में क्यों कहा कि बाद मुझे नोटिस भी आ सकती है।’
शेख हुसैन ने जवाब में कहा कि अगर आप मेरा पूरा भाषण सुनेंगे तो कहेंगे कि मेरी ओर से बिल्कुल सही कहा गया है। इस पर एंकर ने फटकार लगाते हुए कहा, ‘ वह देश के प्रधानमंत्री हैं, उनके लिए ऐसा मत बोला करिए, आपको बता रहा हूं। देश की पब्लिक ने उन्हें चुना है।’ एंकर की ओर से आगे कहा गया कि जितनी श्रद्धा राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए दिखाते हैं, वैसे ही देश के पीएम के लिए भी श्रद्धा रखा करिए।
एंकर ने आगे से हुसैन से कहा कि जाते जाते मैं भी आपको एक मुहावरा सुनाना चाहता हूं। इस पर चिल्लाते हुए हुसैन ने कहा कि मुझे तुम्हारा मुहावरा सुनने की जरूरत नहीं है। एंकर ने कहा कि भैंस के आगे बीन बजाए भैंस खड़ी पगुराय। एंकर का यह मुहावरा सुनते ही से चीख कर बोलने लगे और शो छोड़ कर चले गए।