प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन दोनों नेताओं की वायरल तस्वीर पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग मजे लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने पीएम और सीएम की वायरल तस्वीर को शेयर कर लिखा कि तस्वीरें बोलती हैं – शब्दों की जुबान। विनीता पाठक नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं – बहुत कर लिया राजहठ, 10 के पहले निकल पड़ो मठ। गगन भारद्वाज नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मोदी जी योगी आदित्यनाथ से कह रहे हैं कि कांग्रेस को जड़ से खत्म कर देना।
जीतू मेहता नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अगर तुम हार जाना तो मेरे ऊपर इसका ठीकरा मत फोड़ना। सचिन सागर नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि मठ का टिकट कंफर्म हो गया है। महमूद फारूकी नाम के एक यूजर ने लिखा कि झोला उठाने की प्रैक्टिस अच्छे से की है या नहीं? 2022 में तुम निकलो और 2024 में हम भी झोला लेकर आ रहे हैं और 10 मार्च को जाते समय रोना नहीं समझ रहे हो ना?
राजन चौधरी नाम के एक यूजर लिखते हैं – 10 को सीधे मठ में जाना है, रास्ते में कहीं स्टॉप नहीं लेना। नासिर राम के एक यूजर ने कमेंट किया कि तुम्हें बोला था ना ज्यादा बुलडोजर नहीं चलाने को… पेट्रोल का खर्चा इतना ज्यादा आ गया। अब मैं अपना रेंज रोवर कैसे मैनेज करूंगा?
श्वेता नाम की यूजर लिखतीं हैं, ‘ टाइम पर क्यों नहीं आए?’ अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा – हम सबका दायित्व है कि रामराज्य लाना है, देश को महान बनाना है।
रिजवी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ जलसे की तैयारी कर रहे हो की नहीं। अखिलेश यादव को दिन में सपना देखने दो। तुम तो मुख्यमंत्री पद परदोबारा बैठने के लिए तैयार हो जाओ।’ अभय यादव नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि मोदी जी ने कहा है कि अभी यहां से सीधे गोरखपुर ही जाना। अभिनव नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि योगी जी, हम निश्चित ही यूपी में फिर से अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं।
