PM Modi on Man vs Wild show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साथ डिस्कवरी चैनल (Discovery) टीवी शो शूट करने मैन वर्सेस वाइल्ड के बेयर ग्रिल्स को लेकर पूछे जा रहे एक सवाल का जवाब दिया है। दरअसल शो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक सवाल खासा ट्रेंड हुआ था कि क्या बेयर ग्रिल्स को हिंदी समझ आती है। प्रधानमंत्री ने लोगों की इसी जिज्ञासा को शांत करने के लिए यह जानकारी दी है।
Arun Jaitley Demise News Live Update: निगम बोध घाट पर जेटली का अंतिम संस्कार, पहुंचे ये दिग्गज
क्या है मोदी-ग्रिल्स की बातचीत का राजः एएनआई के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, ‘बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि बेयर ग्रिल्स मेरी हिंदी कैसे समझते थे। लोग पूछते थे कि इसे एडिट किया गया या एक से ज्यादा हिस्सों में शूट किया गया। हम दोनों के बीच टेक्नोलॉजी ने ब्रिज की तरह काम किया। उनके कान से जोड़ी गई एक कॉर्डलैस डिवाइस मेरी हिंदी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करती थी।’
National Hindi News, 25 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
मोदी के शो ने तोड़ा था वर्ल्ड रिकॉर्डः उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के साथ शूट किए गए बेयर ग्रिल्स के इस एपिसोड को 12 अगस्त को प्रसारित किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस एपिसोड ने लोकप्रियता के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। ग्लोबल टॉप ट्रेंडिंग के मामले में यह शो ‘सुपर बाउल 53’ को पछाड़ते हुए नंबर वन बन गया है। उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में शूट हुए इस शो को 180 से ज्यादा देशों में प्रसारित किया गया था।
[bc_video video_id=”6072267310001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
इस शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलग अंदाज देखने को मिला था। उन्होंने बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों की सैर की। बता दें कि यह शो प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवन यापन के तौर-तरीकों पर आधारित है। प्रधानमंत्री के इस शो का जहां प्रशंसकों ने स्वागत किया वहीं विरोधियों ने इसे निशाने पर भी लिया।