आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना के एक ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया। आतिशी मार्लेना ने केरल के अधिकारियों की तस्वीर शेयर करते हुए दिल्ली मॉडल की तारीफ की तो केरल के मंत्री ने इसे झूठा बता दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर आप नेता की खूब किरकिरी हुई। हालांकि बाद में एक और ट्वीट कर सफाई दी है।

दरअसल आतिशी मार्लेना ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “कालकाजी में हमारे एक स्कूल में केरल के अधिकारियों की मेजबानी करना अद्भुत था। वे हमारे शिक्षा मॉडल को अपने राज्य में समझने और लागू करने के इच्छुक थे। ये है अरविंद केजरीवाल राष्ट्र निर्माण के सरकार का विचार। सहयोग से विकास!”

केरल के शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी ने ट्वीट कर कहा कि “केरल के शिक्षा विभाग ने ‘दिल्ली मॉडल’ के बारे में जानने के लिए किसी को नहीं भेजा है। साथ ही पिछले महीने ‘केरल मॉडल’ का अध्ययन करने के लिए दिल्ली से आए अधिकारियों को भी हर संभव सहायता प्रदान की गई। हम जानना चाहेंगे कि आप विधायक ने किन ‘अधिकारियों’ का स्वागत किया।”

सोशल मीडिया पर आतिशी को मिले इस जवाब का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया और भाजपा के नेता तंज कसने लगे। इसके बाद आतिशी ने केरल के शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि “प्रिय शिवनकुट्टी जी, अच्छा होता अगर आप इस मुद्दे पर ट्वीट करने से पहले तथ्य की जांच कर लेते। हमने वास्तव में क्या कहा, यह देखने के लिए आप हमारी प्रेस विज्ञप्ति को देखना चाहेंगे!”

आपको बता दें कि आतिशी मर्लेना ने इस ट्वीट के साथ स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसे उन्होंने प्रेस रिलीज बताया। इस प्रेस रिलीज में केरल से आए अधिकारियों को “गणमान्य व्यक्ति” और “शिक्षाविद” बताया गया है। बताया जा रहा है कि केरल से अधिकारी दिल्ली जरूर आए थे लेकिन वह केरल सरकार के प्रतिनिधि नहीं थे।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: राहुल उपाध्याय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तो इसका मतलब है कि आपकी प्रेस विज्ञप्ति, सही है और आपका ट्वीट नहीं… जैसा कि केरल के अधिकारी कहते हैं?’ बीजू गोपीनाथ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केरल के कुछ निजी स्कूल मालिक दिल्ली के एक स्कूल में घूमने गए, लेकिन आप बेशर्मी से कहते हैं कि यह केरल के स्कूलों का प्रतिनिधिमंडल है। कृपया याद रखें कि दिल्ली के प्रतिनिधिमंडल ने केरल मॉडल देखने के लिए केरल के स्कूलों का दौरा किया है।’ वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली भाजपा के तमाम नेताओं ने दिल्ली सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है।