प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने के लिए मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से पटना के लिए चल पड़ी। हालांकि गया में नेताजी सेल्फी लेने के लिए वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गये और इसी दौरान ट्रेन के ऑटोमेटिक दरवाजे बंद गए।

सेल्फी लेने चढ़े थे नेताजी, बंद हो गये दरवाजे

पटना पहुँचने से पहले वंदे भारत ट्रेन गया में रुकी। यहां पर बड़ी संख्या में लोग ट्रेन को देखने के लिए पहुंचे हुए थे। नेतागण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कुछ लोग ट्रेन के अंदर चढ़ गए ताकि वह एक अच्छी सेल्फी ले पायें। जब एक नेता जी ट्रेन के अंदर गए तो गेट बंद हो गए। काफी कोशिश के बाद भी ट्रेन के गेट नहीं खुले और गाड़ी जहानाबाद के लिए चल पड़ी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति फोन पर बातचीत करते हुए कह रहा है कि गया में चढ़े थे, गेट बंद हो गया। जहानाबाद में रुकेगी तो दूसरी ट्रेन पकड़कर वापस आ जायेंगे। इस वीडियो को पत्रकार अमिताभ ओझा ने शेयर किया है। बताया कि वह एक पार्टी के नेता है।

कहां, कब पहुंचेगी ट्रेन, ये रहा समय

बता दें कि पटना से वंदे बहरत ट्रेन सुबह 7:00 बजे निकलेगी, यहां से जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा होते हुए 13:00 बजे रांची पहुंचेगी और 13:20 पर हटिया स्टेशन पर पहुंच यात्रा समाप्त करेगी। वहीं हटिया से पटना के लिए यह ट्रेन हटिया से 15:55 बजे निकलेगी। रांची, मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा, गया, जहानाबाद के बाद रात 10:10 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने 27 जून मंगलवार को पांच वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाई, जिसमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है।