पठान फिल्म (Pathan Film) की रिलीज के बाद तमाम तरह के दावे किये जा रहे हैं। कई जगहों पर सिनेमाघर बंद कराये जाने की खबरें सामने आईं तो कहीं दावा किया गया कि फिल्म हाउसफुल चल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि कई सिनेमाघर के टिकट (Pathan Film Ticket) अभी भी खली पड़े हैं। इसके उल्ट कई लोगों ने दावा किया है कि उन्हें टिकट ही नहीं मिल पा रहा है।

सोशल मीडिया पर किये जा रहे हैं ऐसे दावे

टीवी एंकर सुशांत सिन्हा (Sushant Sinha) ने दिल्ली-एनसीआर के सिनेमाहॉल की स्थिति को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “हफ्ते भर से खबरें छप रही हैं कि पठान फिल्म (Pathan Film) की ऐसी धरतीफाड़ एडवांस बुकिंग हो गई है कि आकाश पाताल सब हिल जाएंगे। सोचा जरा देखूं दिल्ली एनसीआर में क्या हाल है बुकिंग का तो लगभग सारे हॉल के लगभग सारे शो हरे रंग में यानि खाली नजर आ रहे हैं। वहीं इसके साथ ही जवाब में कई लोगों टिकट बुकिंग की स्थिति दिखाकर बता रहे हैं कि सिनेमाहाल फुल चल रहे हैं!, टिकट नहीं मिल पा रही है।

लोगों ने किये ऐसे कमेंट

वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर कर बताया है कि पठान फिल्म सभी सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है। @dileepshukla111 यूजर ने लिखा कि सब प्लांटेड खबरें थीं। ऐसी खबरों का दर्शकों पर कोई असर न पड़ा। सब समझदार हैं। @Anurag_Dwary यूजर ने लिखा कि फर्स्ट डे,फर्स्ट शो का टिकट लेकर फिल्म देखने वाले क्रांतिकारियों का हार्दिक अभिवादन, विश्व पठान दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। हंसा कीजिये, क्योंकि हम सब जोकर हैं।

@Wazi_says यूजर ने लिखा कि आज के समय में विधायक, सांसद के लिए टिकट मिलना आसान है लेकिन पठान देखने के लिए टिकट मिलना बेहद मुश्किल है। एक यूजर ने लिखा कि क्या फायदा थिएटर जाकर, जब पठान की टिकट मिलनी ही नहीं, सुना है कि एक महीने तक की एडवांस बुकिंग हो ही चुकी है, तो एक महीने आराम से घर पर बैठेंगे उसके बाद सोचेंगे कि जाना है या नहीं। एक यूजर ने लिखा कि मै मांग करता हूं कि पठान सुपर हिट हो गई है। उसकी कमाई का एक हिस्सा विरोधियों को भी मिलना चाहिए। बेचारों ने बडी मेहनत की है।

बता दें कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ‘पठान’ फिल्म देखने के बाद तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म में शाहरुख बहुत ही बेहतरीन लगे हैं। शाहरुख खान इतना हसीन, इतना सुंदर पहले कभी लगा नहीं। हम तो उसे देखने आए थे और दिल खुश हो गया। खतरनाक एक्शन है, इसके साथ ही उन्होंने जॉन अब्राहम की भी तारीफ की। शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर 4 साल बाद वापसी की है। इससे पहले वह 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।