Shah Rukh Khan Pathan Movie Review and Twitter Reaction: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान‘ दमदार ओपनिंग के साथ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के साथ किंग खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। फैंस इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि किंग खान इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान सोल्जर के रोल में हैं। सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ जुट गई। आइए जानते हैं फैंस और फिल्म क्रिटिक्स को कैसी लगी है ये फिल्म और ट्विटर पर फिल्म को लेकर फैंस के क्या रिएक्शन हैं।
Pathan Movie Review and Twitter Reaction
कमल हासन ने शाहरुख खान के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है- बहुत अच्छी खबर सुन रहा हूं पठान को लेकर।
शाहरुख खान ने जीरो, डिअर जिंदगी, जब हैरी मेट सेजल जैसी अलग तरह की फिल्में देने की कोशिश की, लेकिन फिर उन्हें भी एहसास हो गया कि उनके फैन उन्हें किस अवतार में देखना चाहते हैं।
Pathaan Review: शाहरुख खान के फैन 'पठान' को बहुत अच्छी रेटिंग दे रहे हैं। उनके मुताबिक फिल्म को 5 में से 5 स्टार मिले हैं।
'पठान' को लेकर लोगों की दीवानगी जारी है लेकिन वहीं फिल्म के वीएफएक्स को लेकर इसका मजाक भी उड़ाया जा रहा है।
देखिए पठान के शो के दौरान कैसे पब्लिक शाहरुख खान का नाम चिल्लाए जा रही।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को क्रिटिक्स और दर्शकों के साथ सेलेब्स से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
शाहरुख खान की फिल्म सभी को पसंद आ रही है और ट्विटर पर जमकर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने पठान देखी और फिल्म की तारीफ की।
बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' देखी और ट्वीट करते हुए फिल्म की तारीफ की।
सिद्धार्थ कनन ने लिखा- पर्दे पर करण-अर्जुन साथ आ गए
3 बजे तक फिल्म ने कमा लिए 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
पठान आज दुनियाभर में रिलीज हो गई है यहां देखिए 'पठान' का रिव्यू
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर जो हाइप है, क्रिटिक्स अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म आसानी से 400 करोड़ की कमाई कर लेगी।
सिनेमाघरों में 'झूमे जो पठान' गाने पर झूमते दिखे फैंस, वीडियो हो रहा है वायरल।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के एक्शन सीक्वेंस की खूब तारीफ हो रही है। दीपिका के एक्शन की तारीफ भी हो रही है।
मशहूर डायरेक्टर राज और डीके ने ट्वीट पर लिखा- शाहरुख खान का बड़ा फैन हूं।
एक्टर जीशान आयूब ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए लिखा है- शाहरुख खान सर जैसा ना कभी आया, ना कभी आएगा!!!
फिल्म 'पठान' ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्सऑफिस पर कब्जा कर लिया है। जिसे देखते हुए एग्जीबीटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 300 शोज और बढ़ा दिए हैं।
सिनेमाघर के बाहर शाहरुख खान के फैंस फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे हैं।
VHP ने बैंगलुरु में 'पठान' के पोस्टर जलाकर शाहरुख खान की फिल्म का विरोध किया।
फिल्म में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर कैंची नहीं चली है, और फैंस इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
यश राज फिल्म्स ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है
'पठान' में दीपिका पादुकोण का शानदार एक्शन देखकर फैंस मांग कर रहे हैं कि उन्हें लेकर एक सोलो एक्शन मूवी बननी चाहिए।
शाहरुख खान के फैन सेलिब्रेट कर रहे हैं पठान डे
रैपर बादशाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है- आज पठान
कंगना रनौत ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट की सीरीज पोस्ट की है, जिसे देखकर लग रहा है कि वो पठान की एडवांस बुकिंग पर निशाना साध रही हैं।
एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने ट्वीट करके शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और पठान की टीम को विश किया है।
ANI ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि फिलहाल विश्व हिंदू परिषद शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध नहीं कर रहा है, लेकिन फिल्म देखने के बाद अगर कुछ विवादित मिला तो फिर से विरोध शुरू होगा।
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर आज शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के साथ रिलीज हुआ। ट्विटर पर टीजर लीक हो गया।
Pathaan Review: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।