सालों तक काम करने के बाद हर कोई चाहता है कि उसकी विदाई यादगार हो। साथी-सहकर्मी अपनी तरफ से इसे यादगार बनाने की कोशिश करते हैं तो कुछ के लिए प्रोटोकॉल भी होता है लेकिन मुंबई के एक लोकल ट्रेन के ड्राइवर को यात्रियों ने जबरदस्त और यादगार विदाई दी है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
मुंबई का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो मुंबई CSTM छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफोर्म पर ही बैंड बाजा बज रहा है और यात्री डांस कर रहे हैं। पास में ही एक शख्स माला पहने हुए खड़े दिखाई दे रहे हैं। वो मुंबई लोकल ट्रेन के मोटरमैन थे, जिनकी विदाई समारोह में आम यात्री भी शामिल हो गए।
डांस करते दिखे यात्री
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे लोकल ट्रेन खड़ी हुई दिखाई दे रही है और प्लेटफॉर्म पर गाने बाजे के साथ लोग डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को @mumbairailusers नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो शेयर कर लिखा गया, ‘पिछले सप्ताह एक जश्न मनाया गया, जब एक मोटरमैन ने अपनी विदाई के दिन आखिरी बार लोकल ट्रेन चलाई।
कई वर्षों की सेवा के बाद, बिना किसी रुकावट के ऐसा करना एक बड़ी उपलब्धि है।’
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
प्रवेश परमार ने लिखा, ‘ऐसे मुंबईकर के खेवैया को सम्मानित करना चाहिए। अभिनंदन करते हैं।’ @canewsbeta ने लिखा, ‘यह वाकई सराहनीय उपलब्धि है, वे इससे भी अधिक सम्मान के पात्र हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यहां डांस कर रहे अधिकतर लोग अपनी ट्रेन का इंतजार करने वाले हैं लेकिन फिर भी इस समारोह में शामिल हुए। उन्हें बस डांस करने का मौका चाहिए होता है।’
इस वीडियो को 50 हजार से अधिक लोगों ने देखा है और अधिकतर ने मुंबईकरों की तारीफ की है। वैसे मुंबई लोकल ट्रेन से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। किसी वीडियो में मुंबई लोकल ट्रेन की भीड़ दिखाई देती है तो किसी वीडियो में यात्रियों के बीच मारपीट। लेकिन यह वीडियो लोगों को थोड़ा अलग लगा।
ट्रेन में बकरी लेकर चढ़ी महिला, कटवाया तीन टिकट; ईमानदारी देख टीटी को भी आ गई हंसी