पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला कटीली हंसी हस रही है। महिला पर 4 लोगों को कार से रौंदने का आरोप है। इस कार हादसे में पिता-बेटी की मौत हो गई। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। वीडियो में दिखने वाली महिला को बाप-बेटी की मौत पर हंसते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही वह धमकी भी दे रही है। ऐसा लग रहा है कि महिला को पिता-बेटी की मौत पर कोई पछतावा नहीं है। वायरल वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है, “तुम मेरे बाप को नहीं जानते ।”
दरअसल, 19 अगस्त को पाकिस्तानी बिजनेसमैन दानिश इकबाल की पत्नी नताशा दानिश करसाज़ रोड पर टोयोटा लैंड क्रूजर चला रही थीं। कार को मोड़ने के टाइम नताशा ने बाइक, कार सहित कई गाड़ियों को टक्कर मार दिया। इससे मौके पर ही पिता और बेटी की मौत हो गई। वहीं हादसे में अन्य 4 लोग घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एमएम न्यूज़ के अनुसार, एक पीड़ित अभी भी वेंटिलेटर पर है।
महिला हुई गिरफ्तार
हादसे के बाद महिला कार से बाहर निकलती है। महिला के चेहरे पर जरा सा भी शिकन नहीं है। वह सड़क पर दंबगई करने लगती है और अपने पिता के नाम का धौंस जमाती है। इस दौरान वह हंस रही है। मामले में कराची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल जांच चल रही है।
आरोपी महिला का नाम नताशा अली है, जो कराची के दिग्गज बिजनेस मैन की पत्नी हैं। जानकारी के अनुसार, दानिश इकबाल गुल अहमद एनर्जी लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियों के साथ-साथ मेट्रो पावर ग्रुप के चेयरमैन हैं। वे कराची के केडीए स्कीम-I क्षेत्र में रहते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, नताशा को फिलहाल दो लोगों की हत्या के जुर्म में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं नताशा के वकील ने दावा किया है कि वह मानसिक रूप से स्थिर नहीं है। वह इसके लिए मेडिसिन ले रही है। वकील ने दावा किया है कि उसने जो किया है उसे इस बात का होश नहीं है कि वह क्या कर रही है।