भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से अक्सर मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। खराब आर्थिक स्थिति से लड़ रहे पाकिस्तान में खाने तक के भी लाले पड़े हुए हैं। कभी चावल की बोरी के लिए मार करती जनता का वीडियो सामने आता है तो कभी अनाज के लिए लंबी लाइन लगाए लोगों का वीडियो वायरल हो जाता है। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से वीडियो वायरल हो रहा।

पाकिस्तान से सामने आया ऐसा वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले लोगों का दावा है कि पाकिस्तान में डिग्री धारकों से ज्यादा कमाई तो भिखारी कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ प्लास्टिक की बोरी पर बैठे हुई है। इस वीडियो को देखकर आपको हैरानी तो तब होगी जब आपके सामने यह भिखारी नोट गिनते नजर आएंगे।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग बहुत सारा रुपया लेकर बैठे हुए हैं। जिसमें कुछ लोग नोट गिनती करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपने आसपास पड़े नोटों को बटोरने में लगे हुए हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो पाकिस्तान में कहां का और कब का है। एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते लिखा, ” पाकिस्तानी भिखारी डिग्री वालों से ज्यादा कमा रहे हैं।”

लोगों ने यूं लिए मजे

अभिनव नाम के एक यूजर ने लिखा- कोई बात नहीं। हम बच गए हैं और हम फिर से बचेंगे। एक अन्य यूजर लिखते हैं कि वे सिर्फ भीख नहीं मांगते हैं। वे छोटे-मोटे काम करते हैं जिससे उन्हें पैसे मिलते हैं। @Rvpobey नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- मैं भी कल से भीख मांगने जा रहा हूं। @231_Nadiah नाम के एक यूजर ने कहा कि भाई अब तो गजब हो गया, भीख मांगने वाले देश के भिखारी के पास रुपयों का ढेर लगा है।

@AsroTahir नाम के एक यूजर ने कहा कि करियर स्विच कर लूं क्या भाई? @pitafi_faiz नाम के एक यूजर ने लिखा,’ये देश का दुर्भाग्य है।’ @asymkalim नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं- धंधा चल निकला है, अब यही किया जाये क्या? @GigiNeelam नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि भीख मांगने में पीएचडी कर लिया है क्या? @YusraKashif4 नाम के एक यूजर ने कहा- ऐसे लोगों को तो पैसा ही देना बंद कर देना चाहिए।