पाकिस्तान की खराब हुई अर्थव्यवस्था के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाने पीने की चीजों के लिए लोग लड़ाई-झगडे तक कर रहे हैं। पाकिस्तान की सरकार महंगाई से उबरने, अर्थव्यवस्था ठीक करने के लिए पाकिस्तान कई देशों से कर्ज मांग चुका है। कर्ज मिलने के बाद भी इसकी हालत में सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा। इसी बीच तहरीक-ए-लब्बैक (Tehreek-e-Labbaik) संगठन के मुखिया हाफिज साद हुसैन रिजवी पाकिस्तानी सरकार को एक हाथ में कुरआन और दूसरे हाथ एटम बम लेकर चलने की सलाह दी है।
पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर हाफिज साद हुसैन रिजवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री और आर्मी चीफ सबको जहाज में भरकर विदेश भेजकर भीख मंगवाया जा रहा है। कोई मदद कर रहा है तो कोई नहीं कर रहा है। मदद के नाम पर कोई अपनी शर्तें मनवा रहा है।
“….दुनिया तुम्हारे पांव में ना आये तो मेरा नाम बदल देना”
वायरल वीडियो में हाफिज साद हुसैन कह रहे हैं कि कौन कहता है कि बाहर निकलने से कुछ नहीं होता। मैं कहता हूं बाहर निकलो। कुरान को दाएं हाथ में उठाओ और बाएं हाथ में एटम बम। दोनों को लेकर पूरी काबीना भरकर स्वीडन ले जाओ। उनसे कहो हम कुरान के लिए आए हैं। सारी दुनिया की नेमतें तुम्हारे पांव में न आ जाए तो मेरा नाम बदल देना। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@MajorPoonia यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि ऐसे भीख कौन मांगता है भाई? Tehreek-e-Labbaik पाकिस्तान के नेता हाफिज साद रिज़वी कह रहे हैं कि पाकिस्तान को एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में न्यूक्लियर बम लेकर दुनिया को कह देना चाहिए, या तो पैसे दे दो वरना हम न्यूक्लियर बम फोड़ देंगे। @THESONUSARKAR यूजर ने लिखा कि भिखमंगा ही रह जाओगे पाकिस्तान ,दुनिया बम से डरने वाली नहीं है।
@SHRIKRI92454634 यूजर ने लिखा कि जेब के साथ दिमाग भी खाली हो गया इनका। दूसरों का बुरा चाहने वालों का कभी भला नहीं हो सकता। @S81448538Singh यूजर ने लिखा कि जिन्होंने न्यूक्लियर उपलब्ध कराया ,उनको जरा सोचना चाहिए इस बात पर! @CaptNardesh यूजर ने लिखा कि भीख लेने के लिये एक हाथ ख़ाली तो करना ही पड़ेगा, ये इन्हें सोचना होगा कि ये कौन सा हाथ खाली करते हैं।