आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में आटे के लिए मारामारी करती वहां की जनता का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देखकर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) जमकर मजा ले रहे हैं। कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा है कि ऐसे लोग कश्मीर की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को आटे की बोरी मिल गयी है तो कुछ लोग उससे आटे की बोरी खींचने में लगे हैं। इस दौरान एक आदमी बोरी लेकर सड़क पर गिर जाता है और कुछ और लोग आ जाते हैं। जो बोरी छीनने का प्रयास करने लगते हैं। वहीं, आटे के लिए हो रही महामारी का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि लोग आटे के लिए एक दूसरे को नाले में फेंक रहे हैं। इन दोनों वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
@SGBJP नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा,”पाकिस्तान में आटे के लिए लोग एक दूसरे को धक्का मार मार के नाले में गिरा रहे हैं।” @Jagdish57 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि पाकिस्तान में आटा की मारामारी चल रही है। भारत में अब्दुल पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है। गजब का मजाक चल रहा है।
@ashutoshthinks नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आटे के लिए मारामारी मची हुई है। प्रधानमंत्री को भारत के पाकिस्तानी प्रेमियों की लिस्ट निकाल कर उनसे फंड इकठ्ठा कर उस पैसे से पाकिस्तान में आटा देना चाहिए। ताकि हिंदुस्तान में रह रहे पाकिस्तानी प्रेमियों को सेवा का अवसर भी मिल सके। @_abhishekbansa नाम के एक यूजर चुटकी लेते हुए लिखा- आटे का पैसा नहीं है और इन लोगों को कश्मीर चाहिए।
जानकारी के लिए बता दें कि द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार स्थिति इतनी चिंताजनक है कि जब पाकिस्तान (Pakistan) में मिनी ट्रक और वैन आटा बांटने जाते हैं, तो उसके आसपास लोग इकठ्ठा हो जाते हैं और एक दूसरे को धक्का देते हैं। ट्रक और वैन की सुरक्षा में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी भी खड़े रहते हैं। पाकिस्तान में जारी संकट के बीच गेहूं और आटे की कीमतें आसमान छू गई हैं।