पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने घर के अंदर सबसे बड़ी और सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल, रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश की यह पाकिस्तान पर पहली टेस्ट जीत भी है। पहले टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 30 रन का लक्ष्य मिला था। मेजबान ने इस टागरेट को 7वें ओवर में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खिंचाई

बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों में हुए राजनीतिक उलटफेर के बीच इस ऐतिहासिक जीत ने लोगों को सेलिब्रेट करने का मौका दिया है। वहीं इस जीत का जश्न हिंदुस्तानी भी मना रहे हैं। दरअसल, बांग्लादेश की जीत के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बहार है और हिंदुस्तानी फैंस पाकिस्तानी टीम की और क्रिकेट प्रशंसकों की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

पाकिस्तान की अपने घर में अब तक की सबसे बड़ी हार

पाकिस्तान क्रिकेट इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। आईसीसी टूर्नामेंट में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान को अपने घर में भी इज्जत बचाना भारी पड़ गया है। पाकिस्तानी टीम अपने घर में पिछले 2 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है। फैंस को उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ जीत का यह सूखा खत्म हो जाएगा, लेकिन यहां भी फैंस को निराशा हाथ लगी है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस की नाराजगी भी देखने को मिल रही है।

23 साल में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ जीता बांग्लादेश

बांग्लादेश के लिए यह जीत इसलिए बहुत खास है क्योंकि उसने पाकिस्तान को टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार हराया है। बांग्लादेश ने 2001 से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक उसने पाकिस्तान के खिलाफ 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें पहली बार जीत दर्ज की है। इससे पहले 12 मुकाबलों में हार मिली थी। एक मैच ड्रॉ रहा था और एक मैच रद्द हो गया था।