Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद परेशान करने वाले वीडियो और जानकारी लगातार सामने आ रहे हैं। हमला जिसमें 26 पर्यटक मारे गए, घाटी में नागरिकों पर अब तक सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है।
दिल दहला रही गोलियों और चीख-पुकार की आवाज़
बता दें कि यह आतंकवादी हमला पहलगाम के रिसॉर्ट शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर बैसरन घास के मैदान में हुआ। कथित तौर पर अब हमले से कुछ पल पहले बैसरन मिडो से गुज़रते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो की पुष्टी नहीं कर पाया है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में उस सुंदर जगह को दिखाया गया है, जो अब एक घातक आतंकवादी हमले का प्वाइंट है। वीडियो के बैकग्राउंड में गोलियों और चीख-पुकार की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं। इन आवाजों को सुनकर दिल बैठा जाता है।
LIVE: भारत लौटते ही एयरपोर्ट पर PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, शाह आज जाएंगे पहलगाम, जानें बड़े अपडेट्स
एक और वीडियो में, उसी शख्स को हमले से बचने की कोशिश करते हुए और यह कहते हुए देखा जा सकता है कि आतंकवादी हमला हुआ है। वीडियो में वह व्यक्ति कहता है कि वह बाल-बाल बच गया और उसने अपनी जान बख्शने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया, दूसरों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।
वीडियो में व्यक्ति कहता है, “यहां एक आतंकवादी हमला हुआ है…हम बाल-बाल बच गए…भगवान हमारी रक्षा करें।” बाद में, एक मीडिया आउटलेट को दिए गए इंटरव्यू में, जीवित बचे इसी व्यक्ति ने बताया कि हमले के दौरान वह डर गया था। शुरू में उसे लगा कि पठाखे जलाए गए हैं।
इंडिया टुडे ने उक्त शख्स के हवाले से कहा, “जब हमने दो-तीन राउंड की आवाज़ सुनी तो हमें लगा कि यह पटाखे हैं। जब हमने लोगों को चिल्लाते हुए सुना, तो हम अपनी जान बचाने के लिए भागे।” व्यक्ति ने कहा, “ऐसा हमला वहां पहले कभी नहीं हुआ। शायद यह पहली बार है कि ऐसा हमला हुआ है। हमें कभी नहीं लगा कि ऐसा कुछ होगा क्योंकि माहौल शांतिपूर्ण था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
यह भी पढ़ें – 26 मौतों का जिम्मेदार है सज्जाद गुल, पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की कहानी
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पहलगाम में आतंकवादी हमले के शुरुआती पलों और जान बचाने के लिए भागते पर्यटक दिखाई दे रहे हैं। एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो में, पर्यटकों को भागते हुए देखा जा सकता है और बैकग्राउंड में चीखने की आवाज़ें आ रही हैं।
2019 में पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक हमला
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज़्यादातर दूसरे राज्यों से आए थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है।
हमले की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही रोक दिया और मंगलवार रात को नई दिल्ली लौटने का फ़ैसला किया, क्योंकि आतंकवादी हमले ने देश में खलबली मचा दी और वैश्विक आक्रोश पैदा कर दिया। पीएम मोदी पहले बुधवार रात को भारत लौटने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी – यूएई और नेपाल से – और दो स्थानीय लोग शामिल हैं।