सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) आजमगढ़ के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को जीत दिलाने के लिए मशक्कत करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर कटाक्ष किया।

एक टीवी चैनल से बात करते हुए ओपी राजभर ने दावा किया कि आजमगढ़ की सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत दर्ज करेगी। वहीं निरहुआ पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह उपचुनाव के बाद बकरी चराने के लिए चले जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह अहीर रेजिमेंट की बात करते हैं तो पत्रकार आयोग के विषय पर क्यों नहीं बोलते हैं।

उन्होंने निरहुआ पर हमला कर कहा कि अगर जातिगत जनगणना के लिए बोल देंगे तो बीजेपी वाले उनका टिकट ही काट देंगे। उन्हें धरती से ही उठा देंगे। ओपी राजभर ने कहा कि अगर वह इस तरह के विषयों पर बोलेंगे तो उनका गाना बंद हो जाएगा। वह तो बहुत भद्दा बता गाना भी गाते हैं, उनके द्वारा गाए गए गानों से समाज में अश्लीलता फैल रही है। महान दल के नेता केशव देव मौर्य और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के विषय पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव से बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं।

इंटरव्यू के दौरान जब ओपी राजभर से पत्रकार ने सवाल किया कि अखिलेश यादव मुस्लिम वोट पाने के लिए नतमस्तक हुए हैं? इसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा, ‘ मुस्लिम वोट लेने के लिए क्या बीजेपी वाले परेशान नहीं हैं, इस समय मुसलमानों के वोट के लिए सबसे ज्यादा बीजेपी परेशान है।’ उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वोट पाने के लिए ही तीन तलाक का कानून लाया है।

उन्होंने दावा किया कि मुसलमानों का वोट पाने के लिए बीजेपी वाले पागलों की तरह दौड़ रहे हैं, अगर मुसलमानों का वोट अखिलेश यादव परेशान है तो किसी को क्या दिक्कत है? ओपी राजभर ने कहा कि जब 20% मुसलमानों की आबादी है तो हम उनसे वोट मांगने क्यों नहीं जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होंगे और 26 जून को नतीजे आएंगे।