सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला। वहीं जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां (Azam Khan) पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का।

दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों द्वारा ओपी राजभर से पूछा गया, ‘आजम खां पर अभी भी कई मुकदमे किए जा रहे हैं?’ इस पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आजम खां पर टिप्पणी की है कि 4 हफ्ते से जमानत क्यों रोकी गई है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब कानून का मजाक ही बनाया जा रहा है। सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का, सरकार कुछ भी कर सकती है। जितना मुकदमा चाहे, उतना लिख सकती है।

आजम खां से मुलाकात को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि हम उनसे मिलने जाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी हम कुछ अपने जरूरी कामों में उलझे थे। लोकसभा चुनाव 2024 के विषय पर पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या गठबंधन में और दल शामिल हो सकते हैं? इस पर ओपी राजभर ने बताया, ‘ एक बड़ा गठबंधन बनने जा रहा है, देश के कई नेता नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हैं।’

ज्ञानव्यापी मस्जिद के सर्वे पर ओपी राजभर ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के हिस्से पर जांच क्यों नहीं कराते। छोटी जातियों के लोग सरकारी नौकरी में कब आएंगे, इसकी जांच क्यों नहीं कराई जा रही है। इस दौरान उनसे पूछा गया कि आप सड़क पर जातिगत जनगणना के लिए आंदोलन क्यों नहीं कर रहे हैं?

ओपी राजभर ने जवाब में कहा कि सड़क पर आंदोलन करने से न्याय मिल जाएगा। सदन में हम इस मुद्दे को उठाएंगे। सड़क पर धार्मिक कार्यक्रम ना करने के आदेश पर उन्होंने कहा कि समय का इंतजार करिए, कांवड़ यात्रा कहां होगी। उन्होंने आगे कहा कि कोई सड़क अपने घर पर उठा नहीं ले जाता है, इतने दिन से सड़कों पर नमाज पढ़ी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग सड़कों पर कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम करते हैं।