उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान केशव प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऑफर देते हुए कहा कि उन्हें अगर इज्जत से राजनीति करनी है तो हमारे साथ आ सकते हैं।
दरअसल, ओपी राजभर न्यूज़ 24 चैनल से बात कर रहे थे। यूपी चुनाव में अपने गठबंधन की हार को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि हम बहुत सारी सीटों पर बेहद कम अंतर से हारे हैं। इसके साथ उन्होंने सरकारी कर्मचारियों पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां पर हम कम वोट से चुनाव जीत रहे थे, वहां अधिकारियों ने हमें जानबूझकर हरा दिया।
वाराणसी में एक भी सीट ना जीतने को लेकर जब ओपी राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने गरीब जनता को करोड़ों रुपए की लालच देकर वोट ले लिया। इनके मंत्री प्रदेश में पैसा बांट फिर रहे थे। ओपी राजभर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने सरकारी मशीनरी का उपयोग करके हमें हराया है।
ओमप्रकाश राजभर ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रेस वार्ता करके वह यह क्यों नहीं कहती हैं कि बसपा का वोट बीजेपी की ओर ट्रांसफर किया गया है। मुसलमानों का वोट तो सपा में चला गया लेकिन उनका वोट किस पार्टी में गया है। इसकी भी जानकारी उनको देनी चाहिए। सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य के हारने पर ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी में जो भी नेता बड़ा बनने लगता है, उसे किनारे कर दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि 2017 विधानसभा चुनाव में पिछड़ों के एक बड़े नेता के रूप में उभरे थे। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया था और अब सिराथू जैसी सीट पर उन्हें टिकट देकर हरवा दिया। इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर वह बीजेपी में अपमानित होकर रहना चाहते हैं तो वहीं रहें। हम मीडिया के माध्यम से उन्हें कह रहे हैं कि अगर इज्जत से राजनीति करनी है तो सपा के साथ आ जाइए।