सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के लिए कहा, उपमुख्यमंत्री में ‘उप’ का मतलब चुप है। राजभर ने डिप्टी सीएम को 69 हजार शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले में बातचीत की चुनौती दी। उन्होंने कहा, अगर केशव प्रसाद मौर्या को इस मामले पर बोलने के लिए अनुमति नहीं है। उन्होंने बीजेपी के पिछड़े वर्ग के लीडर्स को लोडर कहा।

राजभर ने सपा के साथ हुए गठबंधन पर कहा कि इससे सबसे ज्यादा तकलीफ बीजेपी को हुई है। उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार 60 पैसा प्रति यूनिट में बिजली खरीदती है और ग्रामीण इलाके में 7 रुपए और शहरी क्षेत्र में 8 रुपए में बेच रही है। उन्होंने वादा किया कि यूपी में हमारी सरकार बनेगी तो 5 सालों तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।

राजभर ने बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा और कहा, वो कहते थे कि अच्छे दिन आएंगे। बुरे दिन में 400 रुपए का सिलेंडर मिलता था, अब अच्छे दिन है तो एक हजार में मिल रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि गुजरात में एक लाख लोगों का कर्ज माफ कर दिया गया, लेकिन यूपी में यह सुविधा नहीं दी गई? क्या यूपी के लोग कर्जदार नहीं है।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में कर्ज से दबे लोग आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन योगी सरकार को पूंजीपतियों के अलावा किसी की चिंता ही नहीं है। राजभर और अखिलेश के गठबंधन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि उनको राजनीति में स्थिर रहना चाहिए।

यूपी चुनाव में ओपी राजभर की SBSP के साथ अखिलेश के गठबंधन के क्या हैं सियासी मायने और किन इलाकों पर पड़ेगा असर, यहां समझें

शिवपाल ने कहा कि सपा के साथ गठबंधन पर हमें जो करना था हम कर चुके हैं। अब उनकी तरफ से निर्णय आने वाला है, लेकिन अब हम रुकने वाले नहीं हैं। एक बड़े दल और छोटे-छोटे दलों से समझौता करके चुनाव मैदान में आएंगे।