उत्तर प्रदेश की सियासत में राजनैतिक दलों के नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने मायावती (Mayawati) पर निशाना साधा तो बसपा सुप्रीमो पीछे नहीं रहीं। उन्होंने भी पलटवार कर कहा कि मैं राष्ट्रपति बनने का सपना नहीं देख रही हूं। मायावती के इस बयान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने चुटकी ली है।
ओपी राजभर ने यूं ली चुटकी : SBSP अध्यक्ष ने मायावती के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मायावती कह रहीं हैं, हमें राष्ट्रपति नहीं बनना है बल्कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाना है। उन्हें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने से तो कोई रोक नहीं रहा है कि आप प्रधानमंत्री मत बनो मुख्यमंत्री मत बनो। बीजेपी को जिताने का काम करो और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने का सपना देखो.. यही तो उनका काम है।
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच चल रही तनातनी पर ओपी राजभर ने दिया यह बयान : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और अखिलेश यादव के बीच चल रही राजनैतिक रस्साकशी पर ओपी राजभर ने कहा कि वह परिवार का झगड़ा है, चाचा भतीजे के विषय में हर किसी को नहीं बोलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम लोग दखलअंदाजी करेंगे तो हम बेवकूफ बन जाएंगे।
अखिलेश ने मायावती को लेकर कही थी ऐसी बात : अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र करते हुए बसपा चीफ मायावती और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यूपी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी को वोट देने का काम किया, जिसके बाद अब इंतजार है कि बीजेपी मायावती को राष्ट्रपति बनाती है या नहीं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद मायावती प्रधानमंत्री बनाई जा सकती थी।
मायावती ने यूं किया था पलटवार : बसपा सुप्रीमो ने सपा अध्यक्ष के बयान पर पलटवार कर कहा था कि जो कई कई पार्टियों से गठबंधन करके भी अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, वे दूसरों को पीएम बनाने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं। जो लोग लोकसभा चुनाव में बीएसपी से गठबंधन करते खुद 5 सीटें ही जीत सके हैं, तो फिर वो बीएसपी की मुखिया को कैसे पीएम बना पाएंगे?