सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अरून राजभर इन दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर जातिगत आरक्षण को लेकर सपा पर निशाना साधा तो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जमाई ने जवाब दिया। इन दोनों के बीच हुई तू -तू, मैं – मैं पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किए।

अरुन राजभर ने सपा यूं साधा निशाना

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अरून राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए लिखा,”सपा सामाजिक न्याय की विरोधी है 2001 व 2017 में बनी सामाजिक न्याय समिति रिपोर्ट को लागू करने की बात कभी नहीं की, सत्ता में रहने पर अतिपिछड़ों को नौकरियों में हिस्सेदारी से वंचित रखा,‘वोट के लिए सपा करती है महापुरूषों का सम्मान,वोट लेने के बाद करती है अपमान’राज्य की जनता जवाब देगी।”

सपा नेता ने दिया ऐसा जवाब

सपा नेता अमीक जमाई ने सुभासपा नेता को जवाब दिया कि जातीय जनगणना का आह्वान अखिलेश जी ने कर दिया है राजभर समाज एसपी से जुड़ रहा है पर आप सड़क पर कब उतरेंगे? तारीख भाजपा से पूछ के बता दे, MLC दे देते तो आप दांत चियार के साथ होते, समाज के लिए लड़ो भले विपक्ष के अपने रास्ते अलग अलग कभी साथ साथ हो।

सपा नेता द्वारा दिए गए इस जवाब पर सुभासपा नेता ने लिखा,”जातिय जनगणना,सामाजिक न्याय समिति रिपोर्ट लागू कराने के लिए सुभासपा सड़क पर उतरकर 26 सितंबर 2022 से लखनऊ से सावधान यात्रा लेकर UP के 75 जिलों में जनसभा रैली किया और बिहार के 13 जिलों से गुजारते हुए पटना गांधी मैदान बिहार में समापन किया। कमरे में बैठकर देखने वालो को दिखाई नहीं दी।”

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@Vinay115528 नाम के एक यूजर ने सुभासपा नेता पर कटाक्ष करते हुए लिखा,”आपके सगे बीजेपी में है बड़े-बड़े कैबिनेट मंत्री उप मुख्यमंत्री हैं फिर भी आप सामाजिक न्याय नहीं ले पा रहे हैं। ना कर पा रहे हैं आप कुछ कर नहीं सकते सिर्फ पिछड़ों दलितों को बदनाम करोगे बेइज्जत करोगे।” @rohity7277नाम के एक यूजर लिखते हैं कि कोई भी रैली करे सुभासपा अंत में जाकर बीजेपी में ही मिलना है मेरी बात याद रखना। @AdvDheerajYadav नाम के एक ट्विटर हैंडल से सपा पर तंज कसते हुए लिखा गया- खुद की पार्टी क्या कर रही है उस पर ध्यान दो तो ज्यादा बेहतर होगा। बाकी जहां तक बात ओमप्रकाश राजभर जी की है तो वो भी संजय निषाद की तरह अपने दोनों बेटों राजनीति को सेट करना चाहते हैं। बाकी पिछड़ों की बात तुम्हारे मुंह से शोभा नहीं देता। ईश्वर सद्बुद्धि दे।