सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी चुनाव को लेकर वादा किया कि अगर हमारी सरकार आई तो बाइक पर तीन सवारी करने वालों को भी छूट होगी। अपने बयानों के जरिए अक्सर चर्चा में रहने वाले ओपी राजभर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजा लेने लगे।
ओपी राजभर ने ANI समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि अगर एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 पैसेंजर पर चला नहीं काटा जाता है तो बाइक पर बैठे तीन लोगों के लिए चालान क्यों? उन्होंने वादा किया कि जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो 3 सवारियां फ्री में बाइक चला सकेंगे, नहीं तो जीप और ट्रेन का भी चालान किया जाएगा। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह – तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यूजर्स के कमेंट : देवेश कुमार नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि इनकी 2 – 4 रैली करवा दी जाए तो यूपी में बीजेपी की जीत पक्की है। संजू सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – ऐसे नेताओं के बारे मे जितना भी कहा जाये, कम है। चुनाव का समय है इसलिये आशा है कि जनता इन लोगों को ठीक कर देगी।
आनंद शर्मा नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि इस तरह की बात करने वाले को अखिलेश यादव सरकार बन जाने के बाद मंत्री बनाने की सोच रहे हैं। शशांक शेखर झा नाम के एक यूजर ने एक तस्वीर शेयर की। जिसमें लिखा था कि यदि बुद्धि को विश्राम दे दिया है मेरे बच्चे, तो मुख को भी विश्राम दे दो। अनुभव त्रिपाठी नाम के एक यूजर लिखते हैं कि न सेंस की सीमा हो, न लॉजिक का हो बंधन।
शुभम दत्त नाम के एक यूजर ने ओपी राजभर के बयान पर मजे लेते हुए लिखा कि यूपी चुनाव में भयंकर कॉमेडी हो रही है। अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि सबसे पहले तो आपका चालान कटना चाहिए क्योंकि आप बिना दिमाग के चल रहे हैं। अनुराग सिंह नाम के एक यूजर ने ओपी राजभर पर तंज कसते हुए लिखा कि हमारी बदकिस्मती देखिए। ऐसे नेताओं को हमने अपने प्रतिनिधित्व के लिए चुना है।