यूपी चुनाव की तैयारी में लगे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के लाल सांड से जनता परेशान है। इसके साथ उन्होंने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर शाह पर भी हमला बोला।

यूपी तक न्यूज़ चैनल से बातचीत में ओपी राजभर ने कहा – यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बेशक जमीन पर आकर तैयारी कर रही हैं लेकिन यूपी में उनका संगठन मजबूत नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से जनता उन्हें नोटिस में नहीं ले रही है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनकी पार्टी में जो नेता थे वह सब जा चुके हैं। बसपा इस चुनाव की लड़ाई से बाहर है।

बीजेपी को लेकर क्या कहा : राजभर ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के लाल सांड से यूपी की जनता पूरी तरह से परेशान है। यह जानवर किसानों की पूरी फसल को बर्बाद कर दे रहे हैं। उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि आप किसी ट्रॉमा सेंटर में चले जाइए तो वहां पर 70% मरीज योगी – मोदी के लाल सांड से लड़कर आ रहे हैं।

मायावती का नारा बोलने लगे ओम प्रकाश राजभर तो एंकर ने टोका, एक सांस में गिना गए जातियों के नाम

अमित शाह को घेरा : ओपी राजभर ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इनकी पार्टी में जो जितना बड़ा गुंडा है उसे उतनी ज्यादा अहमियत दी जाती है। उन्होंने लखीमपुर खीरी मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अमित शाह इस केस में अजय मिश्र टेनी को ऐसे बचा रहे हैं जैसे कोई अपने परिवार के सदस्य को बचाता है। अगर देने की जगह कोई पिछड़ी जाति का व्यक्ति होता तो वह अब तक जेल में होता।

ओपी राजभर ने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम कहते हैं, समाजवादी पार्टी की बैठक में गुंडे आते हैं। अगर हमारी बैठकों में गुंडे आते हैं तो आपकी सरकार गिरफ्तार क्यों नहीं करवाती है। ओपी राजभर ने विकास के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी इनकी सरकार में फैक्ट्री नहीं शुरू की गई। यह सब केवल उद्घाटन मंत्री हैं।