पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto) ने पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक बयान दिया है। इसके बाद से ही भारत के तमाम नेताओं ने बिलावल भुट्टों और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी बिलावल भुट्टों के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए करारा जवाब भी दिया है। वहीं अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने भी पाकिस्तान पर हमला बोला है।

ओपी राजभर ने किया ये ट्वीट

सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने कहा है कि शर्म करो पाकिस्तान! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) पर बिलावल भुट्टो द्वारा दिया गया बयान बेहद शर्मनाक, अशोभनीय और निंदनीय है। आतंकवाद के जनक भिखारी देश का 2 टके का विदेश मंत्री द्वारा भारत के प्रधानमंत्री के लिए कहे गए शब्द बताते हैं कि पाकिस्तान आतंक परस्त देश है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग ओपी राजभर के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@JaiPrakashVima2 यूजर ने लिखा कि समर्थन में कुछ राज छुपा है राजभर जी? @satsbs यूजर ने लिखा कि पार्टी बदल ली क्या या फिर अखिलेश ने फिर आपको पार्टी से निकाल दिया है? एक यूजर ने लिखा कि अगली बार कितनी सीट आएगी इसके बारे में सोचना चाहिए और जो रात में बिरयानी खाने बिना बुलाये पहुंच जाते हैं, उन्हें लोग सुनायेंगे ही! @TinkuKu95486363 यूजर ने लिखा कि आपके इस ट्वीट से यह साबित हो रहा है कि आप फिर मोदी जी की तरफ जाने वाले हो।

@Adiitya_Roman यूजर ने लिखा कि यहां बात सिर्फ मोदी की नहीं है बल्कि उस व्यक्ति के बारे में है जो हमारे देश का प्रतिनिधत्व करते हैं। उन्होंने सिर्फ मोदी के लिए नहीं कहा है बल्कि उसने हमारे प्रधानमंत्री के लिए कहा है इसलिए हमें यह बिलकुल बर्दास्त नहीं है। भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने भी ओपी राजभर के बयान पर लिखा है कि शर्म करो पाकिस्तान शर्म करो। एक यूजर ने यह भी लिखा है कि बिलावल भुट्टो अभी नादान है, उसको नहीं पता है कि भारत के प्रधानमंत्री की ताकत क्या है?

बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Ministry of External Affairs Spokesperson Arindam Bagchi) ने भुट्टो के बयान को असभ्यता से भरा बताते हुए कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने खुद अपने स्तर के हिसाब से भी गिरावट की नई हद पार कर ली है। अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि पाकिस्तान अपनी बौखलाहट उन लोगों पर निकाले, जिन्होंने उनके अपने देश में आतंकवाद को सरकारी नीति का हिस्सा बना दिया है और आतंकवादी संगठनों के मास्टरमाइंड बने बैठे हैं। पाकिस्तान को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना चाहिए।